दिल्ली से UP के लोनी बार्डर की दूरी मात्र 20 मिनट में होगी पूरी, न्यू ईयर पर मिलेगी नए एक्सप्रेसवे की सौगात

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली- NCR क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में नए हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली से UP के लोनी बार्डर की ओर रोजाना सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.

express way

दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे तैयार

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने जानकारी दी है कि दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इससे बनने से न सिर्फ लोगों की आवाजाही आसान होगी, बल्कि इसके नजदीकी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का भी तेजी से विकास होगा. NHAI ने बताया है कि नए साल से इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के जरिए दिल्ली के अक्षरधाम से लोनी बार्डर तक की दूरी मात्र 20 मिनट में पूरी कर सकेंगे, जबकि पहले एक घंटे तक का समय लगता था. इससे लोगों का पैसा और समय दोनों की बचत होगी.

यह भी पढ़े -  CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की गाइडलाइंस जारी

1323 करोड़ रूपए लागत

NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर धीरज सिंह ने बताया कि दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे का 31.6 किलोमीटर का शुरुआती हिस्सा (अक्षरधाम से EPE क्रॉसिंग, खेकड़ा तक) लगभग बनकर तैयार हो चुका है. इसमें 18 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड भी शामिल हैं, जिसके निर्माण पर 1,323 करोड़ रूपए की लागत आई है. इसके साथ ही, सिक्स लेन सर्विस रोड का निर्माण भी किया गया है. ट्रायल पूरा होने के बाद केवल फिनिशिंग का काम बचा है, जिसे अगले महीने पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  किसान आंदोलन ने दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई हलचल, वाहन चालकों को इन रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील

12 हजार करोड़ का नया एक्सप्रेसवे

212 किलोमीटर लंबे दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 12 हजार करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च हुई है. ये दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर बागपत, शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा. अक्षरधाम से खेकड़ा (EPE जंक्शन) और बागपत से सहारनपुर तक 2- 2 चरणों में निर्माण हो रहा है. पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.

यह भी पढ़े -  CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक हुआ एक्टिव

स्थानीय लोगों को भी मिलेगा फायदा

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली से लोनी, गाजियाबाद, सोनिया विहार, करावल नगर और यमुना पुश्ता जैसे क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी. अक्षरधाम से सीधे एक्सप्रेसवे के जरिए इन क्षेत्रों तक तेजी से और कम खर्च में सफर किया जा सकेगा. आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट दिल्ली- एनसीआर से उत्तराखंड के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे उत्तराखंड की हसीन वादियों का सफर बेहद ही आसान और कम समय में ज्यादा दूरी को तय करने में मदद मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit