रूला गया सबको हंसाने वाला, 42 दिन बाद जिंदगी की जंग हारे कामेडियन राजू श्रीवास्तव

नई दिल्ली | बालीवुड के मशहूर कामेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहें. वे 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने पर दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हुए थे और आज लगभग 42 दिनों तक मौत से जंग लड़ने पर उन्होंने जिंदगी को अलविदा कह दिया. दिल्ली में एक जिम में एक्सरसाइज करते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया था. 58 साल की उम्र में अचानक उनके यूं छोड़ कर चले जाने से पूरे बोलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

Raju Shrivastava Comedian

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही कामेडी का बहुत शौक था. लेकिन उनके हुनर को असली पहचान कामेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से मिली. इस शो से मिली कामयाबी के बाद राजू श्रीवास्तव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए.

बालीवुड हस्तियों ने जताया शोक

राजू श्रीवास्तव के अचानक यूं दुनिया छोड़ कर चले जाने से उनके प्रशंसकों में मातम छा गया है. वही फिल्मों में उनके साथ काम कर चुके कई बालीवुड अभिनेताओं ने भी राजू श्रीवास्तव की मौत पर शोक व्यक्त किया है और कहा कि उनका इस तरह अचानक से छोड़ कर चले जाना बहुत ही गमगीन हैं. एक्टर गोविंदा ने कहा कि उनकी कामेडी हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देती थी. इस तरह उनका हम सब को छोड़कर चले जाना किसी गहरे सदमे से कम नहीं है.

वही, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजू श्रीवास्तव की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में जगह दें और परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की ताकत दें. वही राजनाथ सिंह ने भी राजू श्रीवास्तव की मौत पर दुःख जताते हुए कहा कि वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ एक जिंदादिल इंसान भी थे और उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!