हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए जरुरी खबर, कालका एक्सप्रेस 2 मार्च तक रहेगी रद्द; यहाँ पढ़े अपडेट

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली मंडल के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर सेक्शन के देवबंद स्टेशन पर बिजली और ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण दिल्ली- कालका रूट पर चलने वाली कालका एक्सप्रेस 26 से 28 फरवरी और 2 मार्च तक रद्द रहेगी. फाजिल्का- दिल्ली पर चलने वाली बठिंडा एक्सप्रेस रूट की यात्रा 27 व 28 फरवरी व एक मार्च को अंबाला स्टेशन पर समाप्त होगी. साथ ही, बठिंडा एक्सप्रेस अंबाला स्टेशन से रवाना होगी जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

RAIL TRAIN

इस वजह से रद्द रहेगी ट्रेन

देवबंद स्टेशन पर बिजली और ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण दिल्ली-कालका रूट पर चलने वाली कालका एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14331) को चार दिन के लिए रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन 26 से 28 फरवरी और 2 मार्च तक रद्द रहेगी. कालका एक्सप्रेस दिल्ली स्टेशन से शाम 4.15 बजे अपनी यात्रा शुरू करती है जिसका स्टॉपेज सोनीपत स्टेशन पर शाम सवा पांच बजे निर्धारित किया गया है.

वहीं, बठिंडा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14508 व 14507) का परिचालन प्रभावित रहेगा. बठिंडा एक्सप्रेस 27 व 28 फरवरी व एक मार्च को अंबाला स्टेशन तक चलाई जाएगी. साथ ही, यह अंबाला स्टेशन से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी. बठिंडा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14508) का सोनीपत स्टेशन पर 11:19 बजे और वापसी में बठिंडा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14507) का ठहराव दोपहर 1:55 बजे निर्धारित किया गया है.

सोनीपत स्टेशन से रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है. इन ट्रेनों का संचालन नहीं होने से दिल्ली और अंबाला रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

दो स्पेशल ट्रेनें इस दिन से पकड़ेगी रफ्तार

दिल्ली- पानीपत पैसेंजर (ट्रेन नंबर 04909) और दिल्ली- पानीपत रूट पर चलने वाली महिला स्पेशल (ट्रेन नंबर 04963) जो कोहरे के कारण रद्द कर दी गई थीं, दो महीने बाद रफ्तार पकड़ेंगी. 25 फरवरी से दिल्ली-पानीपत पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. यह ट्रेन दिल्ली से शाम 7:25 बजे निकलती है और रात 9:30 बजे पानीपत स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करती है, जिसका स्टॉपेज सोनीपत स्टेशन पर 8:33 बजे निर्धारित किया गया है.

वहीं, महिला स्पेशल 27 फरवरी से चलाई जाएगी. यह ट्रेन दिल्ली से शाम 5:50 बजे चलती है और शाम 7:03 बजे सोनीपत स्टेशन पहुंचती है. जिससे दिल्ली- पानीपत रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कही ये बात

दिल्ली मंडल के देवबंद स्टेशन पर बिजली और ट्रैफिक ब्लॉक होने के कारण कालका एक्सप्रेस 26 से 28 फरवरी और 2 मार्च तक रद्द रहेगी. फाजिल्का-दिल्ली रूट पर चलने वाली बठिंडा एक्सप्रेस 27 और 28 फरवरी और 1 मार्च को अंबाला स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. वापसी में यह दिल्ली के बजाय अंबाला स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी. कोहरे के कारण रद्द की गई दिल्ली-पानीपत पैसेंजर ट्रेन 25 फरवरी से और महिला स्पेशल 27 फरवरी से शुरू होगी – दीपक कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!