बड़ा हादसा: दिल्ली देहरादून शताब्दी ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

नई दिल्ली । दिल्ली-देहरादून शताब्दी ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आई है. इस आग में हालांकि हताहत की खबर नहीं आई है लेकिन आग की लपटे दुर तक देखी जा सकती थी. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी ट्रेन के एक कोच में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी अपने गंतव्य स्थान देहरादून स्टेशन पर पहुंच गई है.

shtabdi train fire news
राहत की बात यह रही कि घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची. इंजन से आठवें कोच में आग लगी थी. आग लगने के बाद इस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया था. इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. गार्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. इस कोच में 35 यात्री थे जिन्हें दुसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया था. स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य स्थान की ओर निकल गई.
आपकों बता दें कि शताब्दी ट्रेन के C-4 कोच में यह आग लगी थी.

घटना के दौरान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया. यह घटना रायवाला और कासरो रेंज के बीच हुई. उत्तराखंड के डीजीपी के अनुसार घटना कासरो के पास हुई. दिल्ली देहरादून ट्रेन में लगी आग का कारण शार्ट सर्किट था.
रेलवे के अधिकारी व जीआरपी पुलिस भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. स्थिति पर काबू पा लिया गया था. वहीं रेलवे के अधिकारियों का भी कहना था कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. आग शार्ट सर्किट से लगी थी,इसका पता लगाया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!