भारत में 100 पार से 80 रुपए किलो हुआ टमाटर, केंद्र सरकार ने दाम घटाकर आम आदमी को दी बड़ी राहत

नई दिल्ली | आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार से 80 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचना प्रारम्भ कर दिया है. पहले यह लगभग 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था. केंद्र सरकार ने कहा है कि उसने देश भर में 550 से अधिक स्थानों पर कीमतों में विचार किया है. उसके बाद, 16 जुलाई से टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का फैसला किया है.

Tomato Tamatar

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NAFED) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NCCF) के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में टमाटर की बिक्री आज से प्रारम्भ कर दी गई है.

फिलहाल 117 तक पहुंचा टमाटर

देशभर के अन्य राज्यों तथा शहरों में भी शनिवार से टमाटर की खरीद चालू हो चुकी है. भारत सरकार ने कहा है कि थोक कीमतों में कमी के कारण कीमतों को सस्ता किया गया है. सरकारी वेबसाइटों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल टमाटर की औसत कीमत 120 रुपये तक आंकी जा रही है.

दिल्ली- NCR में बिक चुका 19 हजार किलो टमाटर

दिल्ली- एनसीआर (NCR) में शुक्रवार से सस्ते टमाटर की बिक्री शुरू हो गई है. शनिवार को यहां मोबाइल वैन (Mobile Van) के जरिए करीब 19 हजार किलो टमाटर 91 रुपये प्रति किलो की दर से बेचे गए. वहीं, खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत दिल्ली में 179 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 155 रुपये प्रति किलो और चेन्नई में 133 रुपये प्रति किलो है. टमाटर की अधिकतम कीमत हापुड में 255 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है.

टमाटर की कीमत बढ़ने के 4 कारण

  1. कई राज्यों तथा शहरों में हुई बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब हो चुकी है.
  2. प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने के जैसे हालात बने हुए थे. उसके साथ उमस थी, जिसके कारण उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गई.
  3. पड़ोसी राज्यों में टमाटर की कमी चल रही है. आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसके कारण टमाटर महंगा हो रहा है.
  4. कई जगहों पर टमाटर की इस साल बुआई पिछले साल की अपेक्षा कम हुई है.

3 साल में सबसे ज्यादा महंगा टमाटर

तीन साल में भी बरसात (Weather) के मौसम में टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी का रुख दिखा है. पिछले साल यानी 2022 के जून में टमाटर की कीमत 60- 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. इससे पहले 2021 में कीमत 110 रुपये और 2020 में कीमत 71- 81 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गई थी.

चीन के बाद बना भारत सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक मुल्क

राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान और विकास फाउंडेशन के अनुसार चीन के बाद भारत दुनिया में टमाटर का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है. यह लगभग 7.90 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 22 मिलियन टन टमाटर का उत्पादन करता है, जिसकी औसत उपज लगभग 26.05 टन प्रति हेक्टेयर है. चीन 57 मिलियन टन के उत्पादन के साथ शीर्ष पर है.

MP है सबसे ज्यादा टमाटर उत्पादक राज्य

वर्ष 2021-22 में भारत में 22 मिलियन टन (MT) से अधिक टमाटर का उत्पादन हुआ था. यहां मुख्यतः दो प्रकार के टमाटर उगाये जाते हैं, हाइब्रिड और स्थानीय टमाटर. मध्य प्रदेश (MP) देश का सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है. इसके बाद, सबसे ज्यादा टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा और गुजरात हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!