ISRO ने सूर्य मिशन को लेकर किया बड़ा ऐलान, इस दिन लांच होगा Aditya-L1; पढ़िए लक्ष्य

नई दिल्ली | नई चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण के बाद अब इसरो सूर्य का अध्ययन करने के लिए तैयार है. ISRO चीफ एस सोमनाथ पहले ही इसकी जानकारी दे चुके हैं. अब इसरो ने सूर्य मिशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद इसरो चीफ एस सोमनाथ ने सूर्य मिशन को लेकर कई अपडेट दिए हैं लेकिन अब मिशन की लॉन्चिंग की तारीख और समय भी सामने आ गया है. सोमनाथ ने कहा था कि यह मिशन सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा.

Aditya L1

आदित्य एल1 मिशन की लॉन्च तारीख की घोषणा करते हुए इसरो ने एक्स पर पोस्ट किया कि मिशन 2 सितंबर को सुबह 11:50 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसरो ने कहा कि आदित्य- एल1 श्रीहरिकोटा से सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला उपग्रह होगा.

इस मिशन में होगा ये सब

बता दें कि ये सूर्य मिशन सूर्य के तापमान, ओजोन परत पर इसके प्रभाव, पराबैंगनी किरणों का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन है. सैटेलाइट लॉन्च के 4 महीने बाद यह धरती से 15 लाख किलोमीटर दूर एक खास जगह लैग्रेंज प्वाइंट यानी एल- 1 पर पहुंचेगा.

यह मिशन मौसम पर पड़ने वाले प्रभाव और सौर गतिविधियों का पृथ्वी पर पड़ने वाले प्रभाव को जानेगा. जानकारी के मुताबिक, आदित्य एल1 सूर्य से थोड़ी दूरी पर फोटोस्फीयर (यानी सूर्य का वह हिस्सा जो हम देखते हैं), क्रोमोस्फीयर (फोटोस्फीयर का ऊपरी हिस्सा) और कोरोना यानी उसकी बाहरी परत का अध्ययन करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!