19 महीने बाद खुलेगा दिल्ली का कर्तव्य पथ, बदलें स्वरुप के साथ अब ऐसा होगा नजारा

नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट को राष्ट्रपति भवन से जोड़ने वाली एक मशहूर सड़क है जो गणतंत्र दिवस पर परेड से लेकर लोगों के पिकनिक मनाने तक की गवाही देती रही है. साल 2021, जनवरी माह में इस सड़क और आसपास के क्षेत्र का सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत रीडेवलपमेंट शुरू हुआ और 19 महीने बाद ये इलाका एक नए डिजाइन के साथ तैयार हैं.

Kartavya Path Delhi

आज यानि 8 सितंबर को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर- कमलों द्वारा इसका उद्घाटन होगा और 9 सितंबर को इसे आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा. नए ‘कर्तव्य पथ’ पर अब न आपको वो लाल बजरी का फुटपाथ दिखेगा और न इधर-उधर घूमती आइसक्रीम कार्ट. आधुनिक डिजाइन के साथ इस इलाके का एक बदला हुआ स्वरुप लोगों के सामने होगा.

सेंट्रल विस्टा 

सेंट्रल विस्टा के पूरे एरिया को नए सिरे से डेवलप करने के प्रोजेक्ट का नाम सेंट्रल विस्टा री- डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट को डिजाइन करने वाले डॉक्टर बिमल पटेल ने जून 2020 में एक सेमिनार के दौरान इसका पूरा डिजाइन शेयर किया था. री- डेवलपमेंट के दौरान इन 6 इमारतों हैदराबाद हाउस, वायु भवन,रेल भवन, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट और वार मेमोरियल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इन 3 इमारतों का इस्तेमाल बदलेगा

  1. नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक दोनों को नेशनल म्यूजियम में बदला जाएगा.
  2. जामनगर हाउस में IGNCA को शिफ्ट किया जाएगा.
  3. संसद के मौजूदा भवन को पुरातत्व धरोहर में बदला जाएगा.

ये 4 इमारतें नए सिरे से बनेगी

  • संसद की नई इमारत बनेगी, प्रधानमंत्री और उप- राष्ट्रपति के नए आवास बनेंगे.
  • नया सेंट्रल सेक्रेट्रिएट बनेगा जिसमें सरकार के सभी मंत्रालय और उनके कार्यकाल शिफ्ट होंगे.

कर्तव्य पथ और आसपास का मेकओवर

  • 74 ऐतिहासिक पोल्स और चेन रीस्टोर की गई है.
  • 900 से ज्यादा लाइट्स पोल लगाई गई है.
  • 400 से ज्यादा पार्किंग बेंच लगाई गई है.
  • 101 एकड़ लॉन में नई घास लगाई गई है.
  • 650 से ज्यादा नए साइनेज लगाए गए हैं.
  • 7 नए ऑर्गेनाइज्ड वेडिंग प्लाजा बनाए गए हैं.
  • 8 नए ब्लॉक्स बनाए गए हैं, जहां टायलेट और पानी की सुविधा उपलब्ध होगी. 1,117 कार और 35 बसों का पार्किंग स्पेस बनाया गया है.
  • लाल बजरी की जगह पत्थर का पैदल पथ बनाया गया है. ओरिजनल जामुन के पेड़ों को संरक्षित किया गया है.

कुछ प्रतिबंधों के साथ नई सुविधाएं

  • इंडिया गेट से अमर जवान ज्योति और वार हेलमेट हटाया जा चुका है, इसलिए अब लोग इंडिया गेट के नीचे से गुजर सकतें हैं.
  • लॉन में पैदल चलने की मनाही नहीं है लेकिन लोगों को पैदल पथ का इस्तेमाल करने को कहा जाएगा.
  • लॉन में पिकनिक मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
  • वेंडर्स और आइसक्रीम कार्ट इधर- उधर नहीं घूम सकेंगे.
  • पार्किंग की सुविधा फिलहाल फ्री है लेकिन बाद में इसके लिए पैसे चुकाने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!