दिपावली पर महंगाई का झटका, रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े दाम; फटाफट चेक करें नई कीमतें

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन का जश्न मना रहे लोगों को महंगाई का जबरदस्त झटका लगा है. बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है. 1 नवंबर यानि आज से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है. बता दें कि लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़े -  Rule Changes: गैस सिलेंडर महंगा, क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव; 1 दिसंबर से हुए बड़े बदलाव

LPG Cylinder

 

कमर्शियल गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत

सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर को 62 रूपए महंगा कर दिया है. इस बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1802 रूपए हो गई है जबकि पहले कीमत 1740 रूपए थी. यानि राजधानी में सिलेंडर 62 रूपए महंगा हुआ है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1754.50 रूपए हो गई है जबकि पहले 1692.50 रूपए में सिलेंडर मिलता था. कोलकाता में 1850 रूपए से बढ़कर नई कीमत 1911.50 रूपए हो गई है. वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1964.50 रूपए हो गई है. जबकि पहले यह कीमत 1903 रूपए थी.

यह भी पढ़े -  CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक हुआ एक्टिव

घरेलू गैस सिलेंडर पर राहत बरकरार

आज नवंबर महीने के पहले ही दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है लेकिन आमजन के लिए राहत भरी खबर यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है. मौजूदा समय में देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit