जानिए कितना खतरनाक है चीन में तबाही मचा रहा कोरोना का नया वैरीएंट, यहां पढ़ें BF.7 के लक्षण

नई दिल्ली | चीन में तबाही मचा रहा कोरोना का नया वैरिएंट भारत में भी आ पहुंचा है. गुजरात में दो और ओडिशा में एक मरीज में BF.7 वैरिएंट की पुष्टि हुई है. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है. कहा गया है कि सभी राज्य कोरोना संक्रमित मरीजों की ज्यादा से ज्यादा जीनोम सीक्वेंसिंग करवाएं ताकि वैरिएंट का पता चल सके. इसके अलावा, सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की भी सलाह दी गई है. विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम चेकिंग के भी आदेश दिए गए हैं.

Corona Virus

BF.7 की ये है ताजा जानकारी

जब वायरस उत्परिवर्तित होते हैं तो वे अपने वेरिएंट और सब-वेरिएंट बनाते हैं. उदाहरण के लिए SARS-CoV-2 वायरस का मुख्य तना है और अलग-अलग वेरिएंट और सब-वेरिएंट के रूप में फैला है. BF.7 भी BA.5.2.1.7 के समतुल्य है जो ओमिक्रॉन के उप-संस्करण हैं. जर्नल सेल होस्ट एंड माइक्रोब में इस महीने की शुरुआत में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि BF.7 सब-वैरिएंट में मूल D614G वेरिएंट की तुलना में 4.4 गुना अधिक न्यूट्रलाइजेशन प्रतिरोध है. इसका मतलब यह है कि टीका लगवा चुके लोगों के शरीर में मौजूद एंटीबॉडी 2020 में दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की तुलना में बीएफ.7 को नष्ट करने में काफी कम सक्षम हैं.

भारत में ये वेरिएंट ज्यादा खतरनाक

जनवरी 2022 में भारत में कोरोना की लहर Omicron के BA.1 और BA.2 सब-वेरिएंट से आई थी. इसके अन्य उप-प्रकार BA.4 और BA.5 भारत में उतने प्रभावी नहीं हुए जितने कि वे यूरोप में थे. अभी तक भारत में BF.7 के केवल तीन मामले सामने आए हैं. भारत के राष्ट्रीय SARS-CoV-2 जीनोम सीक्वेंसिंग नेटवर्क के आंकड़ों के अनुसार, BA.5 संस्करण नवंबर में केवल 2.5 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार था. वर्तमान में एक पुनः संयोजक संस्करण XBB भारत में सबसे आम है. नवंबर में 65.6 फीसदी मामलों के लिए यही वैरिएंट जिम्मेदार था.

BF.7 वैरिएंट के ये है लक्षण

इस प्रकार के लक्षण ओमिक्रॉन के अन्य उपप्रकारों के समान हैं. एक संक्रमित व्यक्ति में बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, थकान, उल्टी और दस्त के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. यह सब-वैरिएंट कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. BF.7 सब-वैरिएंट अब तक अन्य सभी में सबसे अधिक संक्रामक है.

माना जा रहा है कि यह वैरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है और उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है, जिन्होंने वैक्सीन ले रखी है. वैज्ञानिकों को संदेह है कि BF.7 सब-वैरिएंट की रिप्रोडक्शन संख्या यानी R 10 से 18.6 है. इसका मतलब है कि BF.7 से संक्रमित व्यक्ति 10 से 18.6 लोगों को कोरोना से संक्रमित कर सकता है.

चीन में मची तबाही

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के BF.7 वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है. इस वैरिएंट के कारण हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में बेड भी नहीं मिल रहे हैं. चीन में कोरोना के महाविस्फोट के बीच यह वेरिएंट भारत भी पहुंच गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!