EMI भर रहे लोगों को कल मिल सकती है बड़ी राहत, सस्ता हो सकता है Home Loan

नई दिल्ली | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की हर दूसरे महीने होने वाली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक कल से शुरू हो चुकी है. 3 दिनों तक चलने वाली इस बैठक के नतीजों की घोषणा रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की तरफ से 8 जून गुरुवार को की जाएंगी. रिजर्व बैंक ने पिछली बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया था. ऐसे में अगर इस बैठक को लेकर होम लोन की EMI भरने वाले लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

rbi

अचानक की गई थी रेपो रेट में वृद्धि

लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अबकी बार भी रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है, परंतु विशेषज्ञों का मानना है कि रिजर्व बैंक अबकी बार एमपीसी की बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है. पिछले साल कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रिजर्व बैंक ने करीब 2 साल के ब्रेक के बाद अचानक रेपो रेट में बदलाव शुरू किया था. तब से पिछले 1 साल में देश में कर्ज लगातार महंगा हो रहा है. 1 साल के भीतर ही रेपो रेट में 2.5% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई.

इस वृद्धि का असर घर और कार के कर्ज पर भी देखने को मिला. कर्ज महंगा होने की वजह से लोगों को पहले से ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना पड़ा. पिछले साल तक करीब 7% के आसपास मिल रहा होम लोन और कार लोन दहाई के अंकों तक पहुंच गया. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक हर दूसरे महीने होती हैं.

क्या फिर से रेपो रेट में होगा बदलाव

6 जून से शुरू हुई यह बैठक 8 जून तक जारी रहेगी. 8 जून को आरबीआई रेपो रेट को लेकर अपना फैसला सुनाएगा. आर्थिक जानकारों का मानना है कि एक बार फिर से आरबीआई रेपो रेट में बदलाव न करके लोगों को बड़ी राहत दे सकता है. अप्रैल में हुई बैठक में भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट को स्थिर रखा गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!