हरियाणा में BJP-JJP के बीच बढ़ी खींचतान, बिप्लब और दुष्यंत में तीखी रार, यहाँ पढ़ें मामला

चंडीगढ़ | हरियाणा में मिलकर सरकार चला रही बीजेपी और जजपा के बीच खींचतान बढ़ती जा रही है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब ने पलटवार किया है. बिप्लब देव बोले- न तो मेरे पेट में दर्द है और न ही मैं डॉक्टर हूं. मेरा काम अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करना है. अगर जेजेपी ने हमारी सरकार का समर्थन किया है तो उसने कोई एहसान नहीं किया है. इसके बदले में उन्हें मंत्री पद दिया गया है.

cm and dushant

बिप्लब देव ने दिया ये बयान

मंगलवार को फरीदाबाद पहुंचे बिप्लब देव ने जेजेपी को कहा कि अभी तक हरियाणा में सरकार चल रही है और निर्दलीय विधायक भी हमारा समर्थन कर रहे हैं. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 41 विधायक हैं। जेजेपी के 10 विधायकों के अलावा मनोहर लाल सरकार को पांच से ज्यादा निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

हरियाणा में बहुमत के लिए 46 विधायकों के समर्थन की जरूरत है. इस लिहाज से अगर आज की स्थिति में जेजेपी अपना समर्थन वापस ले लेती है तो भी सरकार को कोई खतरा नहीं है. बीजेपी नेता भी खुलकर इसका दावा करते रहे हैं.

उचाना कलां को लेकर रार हुई शुरू

दरअसल, दो दिन पहले बिप्लब देव ने जींद के उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को उचाना कलां का अगला विधायक नामित किया था. वर्तमान में उचाना कलां से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक हैं. दुष्यंत ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रेमलता को हराकर जीत हासिल की थी. प्रेमलता के उचाना कलां की अगली विधायक होने संबंधी बिप्लब देव के बयान से दुष्यंत चौटाला भड़क गए और उन्होंने अगला विधानसभा चुनाव उचाना कलां सीट से ही लड़ने का ऐलान कर दिया. बिप्लब देव और दुष्यंत के बीच जारी इस जंग से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कही थी ये बात

दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि 3-3 लोगों के पेट में दर्द था, लेकिन इसके बाद भी वह उचाना से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अब बिप्लब देव के इस बयान से सवाल खड़ा हो गया है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जजपा गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी या नहीं.

हिसार सांसद ने जजपा पर साधा निशाना

हिसार सांसद ने जजपा पर भी निशाना साधा है, इससे पहले रविवार को उचाना में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जजपा ने जमकर निशाना साधा. जजपा का नाम लिए बिना हिसार के बीजेपी सांसद और बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आज पार्टी को सीधा नुकसान हो रहा है. आज कोई हमारी राजनीतिक भूमि में प्रवेश कर रहा है.

एक छोटा समूह, जिसे कुछ निश्चित स्थानों पर ही सीटें मिली थीं, आनंद ले रहा है. नेताओं और कार्यकर्ताओं के मन में है कि सरकार हमारी है, शासन हमारा है, लेकिन उस शासन का आनंद कोई और लेता रहा है. इसलिए स्पष्ट निर्णय लिया जाना चाहिए ताकि भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करना है, इसके लिए रणनीति बनाई जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!