गर्मियों में वीकेंड पर यहां बनाए घूमने का प्लान, इन वॉटरपार्क्स में ले गर्मी में ठंड का मजा

नई दिल्ली | उत्तर भारत में गर्मी अपने चरम पर है. अब स्कूलों की छुट्टियां भी शुरू होने वाली है, जिस वजह से सभी लोग गर्मी से बचने के लिए घूमने का प्लान बना रहे हैं. यदि आप भी गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है.

water park

गर्मियों में यहां बनाए घूमने का प्लान  

यदि आप भी ऐसी ही जगह की तलाश कर रहे हैं जहां आप को गर्मी से राहत मिल जाए तो आज की एक खबर आपके लिए है. हिल स्टेशन जाने के लिए कम से कम आपके पास 3 से 4 दिन का समय होना चाहिए. दिल्ली एनसीआर में भी कई ऐसी ठंडी जगह है, जो आपके वीकेंड को काफी मजेदार बना सकती हैं. यहां पर कुछ शानदार वोटर पार्क भी है, जहां लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल जाता है. आप भी यहां के कुछ सस्ते टिकट वाले वोटर पार्क का मजा उठा सकते हैं.

World’s of Wonder 

यह एक प्रसिद्ध पानी और मनोरंजन पार्क है, इसे एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड द्वारा ऑपरेट किया जाता है, जो इंटरनेशनल एम्यूज़मेंट लिमिटेड और यूनिटेक होल्डिंग्स लिमिटेड का एक ज्वाइंट वेंचर है. वीकेंड के लिए यह एडवेंचर पार्क काफी अच्छा ऑप्शन है. यहां पर कई तरह की राइड्स और अट्रैक्शन है. सुबह से लेकर शाम तक यहां पर मस्ती कर सकते हैं, एडवेंचर के शौकीन और वोटर सपोर्ट के लिए यह जगह काफी शानदार है.

एंट्री फीस – प्रति बच्चा 999 रूपये,प्रति व्यस्त 1450 रुपये, प्रति सीनियर सिटीजन 999 रूपये

समय – सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

पता – द ग्रेट प्लेस मॉल सेक्टर- 38-a, गेट नंबर 11 से एंट्री,नोएडा( यूपी )

Splash – The Fun World

स्प्लैश वॉटर पार्क भी मनोरंजन पार्क के आकर्षण और राइट के लिए एकदम बढ़िया है. यहां पर आप मस्ती करने के साथ-साथ राइट और अट्रैक्शन देख सकते हैं. इस पार्क में कई प्रकार के वॉटर स्लाइड है, जिसमें सीधी राइड है तो कुछ टेडी मेडी राइड शामिल है. यहां आकर आप गर्मी में भी ठंड का मजा ले सकते हैं. स्प्लैश वॉटर पार्क का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल झरना पाक के सबसे दिलचस्प आकर्षणों में से एक है.

एंट्री फीस – हफ्तों के दिनों में 500 रूपये, वीकेंड पर 600 रूपये

समय –सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे

पता –  मेन जीटी करनाल रोड, पल्ला मोद के पास अलीपुर नई दिल्ली, दिल्ली

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!