किसानों के लिए अच्छी खबर: जल्द आएंगे खातों में दो -दो हजार रूपये

नई दिल्ली । नए क़ृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की सातवें किस्त का  इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बता दें कि पीएम किसान योजना की ₹2000 की अगली किस्त 15 दिन के भीतर किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी. सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को किसानों के खाते में यह किस्त भेज सकती है.

SAD KISAN

 9 करोड़ किसानों  के खातों में डाले जाएंगे पैसे

किसानों को योजना की किस्त अप्रैल अगस्त और दिसंबर में भेजी जाती है. अब तक महीने की शुरुवात में ही किस अकाउंट में पहुंच जाती थी, लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं हुआ है. इस योजना के तहत इस साल अप्रैल और अगस्त की दोनों की से शुरुआती 15 दिनों के भीतर किसानों को मिल गई थी. इस बार की किस्त को लेकर कृषि मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि 9 करोड़ किसानों के खातों में ₹2000 डालने के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. आदेश मिलते ही पैसा किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

 जानिए कैसे चेक कर सकते हैं, आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं

उन्होंने बताया कि सरकार को यह तय करना है कि किसका पैसा एक मुफ्त डालना है या चरणबद्ध तरीके से किसानों के बैंक खातों में डालना है. कृषि मंत्रालय के अधिकारी द्वारा बताया गया कि शीर्ष अधिकारियों के किसान आंदोलन से निपटने में लगे होने के कारण किस्त में देरी हो रही है.

इसके लिए सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इस वेबसाइट पर दाहिने और आपको फार्मर कॉर्नर दिखेगा. इसके अंतर्गत आपको बेनिफिशियरीस्टेटस पर क्लिक करना है. अब आधार नंबर अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक ऑप्शन को चुनिए, आपने जिस ऑप्शन को चुना है उसे जुड़ा नंबर डालिए और फिर गेट डाटा पर क्लिक कीजिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!