सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं इस दिन से होगी शुरू, ये है परीक्षा शेड्यूल

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के चलते दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर स्पष्ट नहीं हो पा रहा था मगर अब सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ होने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है. परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है और इसी महीने से प्री बोर्ड परीक्षाएं आरंभ होने वाले हैं. दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

School Image

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं-बारहवीं कक्षा के दूसरे सत्र की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होनी है. इस परीक्षा के लिए स्कूलों में प्री-बोर्ड की तैयारी शुरू हो गई है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीखें तय कर दी गई हैं. बता दें कि हरियाणा से सटे दिल्ली में दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं होने वाली है.

दिल्ली के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और एनडीएमसी स्कूलों में सामान्य प्री बोर्ड परीक्षाएं सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं से पहले 10 मार्च से शुरू होंगी. इस संबंध में विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है. ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के चलते बोर्ड ने इस बार दो बार नवंबर-दिसंबर और अप्रैल में परीक्षाएं कराने का फैसला किया था.

प्री-बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगी. पहली प्री बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक सुबह की पाली के स्कूलों में और शाम 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक शाम की पाली के स्कूलों में होगी.10 मार्च को कक्षा 10वीं की अंग्रेजी और कक्षा 12वीं की भौतिकी और राजनीति विज्ञान की परीक्षा होगी. 25 मार्च को दसवीं की अंतिम परीक्षा संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और बारहवीं की समाजशास्त्र और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स की होगी.

शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कूल प्रमुखों को बताया गया है कि यह परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें पर्सनल सवाल पूछे जाएंगे. इसमें केस बेस्ड, सिचुएशन बेस्ड और लॉन्ग और शॉर्ट क्वेश्चन होंगे. प्री बोर्ड परीक्षा केवल बोर्ड पैटर्न पर होगी. साथ ही स्कूलों को थ्योरी, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट अंक भरने को अपलोड करने के लिए एक लिंक प्रदान किया जाएगा. यह लिंक 14 मार्च से 28 मार्च तक उपलब्ध रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!