घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत घटी, जानें 1 अप्रैल से कितने में मिलेगा

नई दिल्ली । आम आदमी को नए वित्त वर्ष के प्रथम दिन ही बड़ी राहत मिलने जा रही है. घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में इंडियन ऑयल लिमिटेड ने आज कमी की है. न्यूज़ एजेंसी ए एन आई के अनुसार इंडियन ऑयल लिमिटेड ने कहा है कि घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में ₹10 प्रति सिलेंडर की कमी की गई है. 1 अप्रैल 2021 से सिलेंडर की नई कीमतें लागू हो जाएंगी.

Gas Cylinder

1 अप्रैल 2021 से पहले नई दिल्ली में बिना सब्सिडी के एलपीजी गैस सिलेंडर ₹819 का मिल रहा था. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बिना सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर 845.50 रुपए प्रति सिलेंडर मिल रहा था. चेन्नई में ₹835, मुंबई में ₹819 में सिलेंडर मिलता था. अब 1 अप्रैल 2021 से एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किए गए हैं. सिलिंडर के दामों में ₹10 की कटौती की गई है. आज से नई दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम ₹809, चेन्नई में ₹825, मुंबई में 809, कोलकाता में 835.50 रुपए हैं.

आपको बता दें कि पिछले वर्ष दिसंबर के माह के पश्चात घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में लगातार वृद्धि की गई है. सिलेंडर के दाम में दिसंबर से लेकर अब तक 150 रुपयों की बढ़ोतरी हो चुकी है. जनवरी में सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं हुई. दिसंबर 2020 में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में दो बार वृद्धि की गई. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 दिसंबर 2020 को ₹594 से बढ़ाकर 644 रुपए कर दी गई. फिर 15 दिसंबर 2020 को एक बार फिर से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई और ₹694 की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!