30 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से मुरथल, 120 की रफ्तार से दौड़ेगी रैपिड मेट्रो; ये है स्टेशन लिस्ट

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सोनीपत के मुरथल का सफर बहुत जल्द कुछ ही मिनटों में पूरा होने जा रहा है. बता दें कि मुरथल के ढाबे परांठों और अन्य लजीज व्यंजनों के लिए मशहूर है. ऐसे में दिल्ली से लोग लंबा सफर तय कर यहां खाना खाने पहुंचते हैं तो उन्हें सड़क से 70 किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ घंटे का समय लगता है.

Metro Rail Image

केन्द्र सरकार ने इस रूट पर दिल्ली- पानीपत रीजनल रैपिड मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में आरआरटीएस कॉरिडोर बनने के बाद मुरथल तक पहुंचने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा. फिलहाल, दिल्ली से करनाल तक वाया रोड़ सफर करने में ढाई घंटे का समय लगता है जबकि आरआरटीएस कॉरिडोर बनने के बाद सिर्फ एक घंटे में यह दूरी तय हो सकेगी. इस लाइन पर हर 10 मिनट में एक मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिलेगी.

ये हैं स्टेशनों की लिस्ट

दिल्ली से करनाल तक इस लाइन पर कुल 17 स्टेशन होंगे. लिस्ट के अनुसार, स्टेशनों के नाम सराय काले खां, इंद्रप्रस्थ, कश्मीरी गेट, बुरार क्रॉसिंग, मुकरबा चौक, अलीपुर, कुंडली, KMP एक्सप्रेसवे इंटरचेंज, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, मुरथल, बरही- गन्नौर, समालखा, पानीपत साउथ, पानीपत नॉर्थ, पानीपत डिपो, IOCL पानीपत , घरौंदा, मधुबन और करनाल हैं.

160 की स्पीड से दौड़ेगी मेट्रो

दिल्ली- पानीपत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम लाइन पर मेट्रो ट्रेन की औसत गति 120 km प्रति घंटा होगी जबकि अधिकतम स्पीड 160 km प्रति घंटा होगी. इस रूट पर दिल्ली से पानीपत पहुंचने में मात्र 1 घंटे का समय लगेगा. निजामुद्दीन स्टेशन दिल्ली- अलवर और दिल्ली- मेरठ लाइनों के लिए इंटरचेंज सुविधाओं की अनुमति देगा. वहीं, इस रूट पर दो अंडरग्राउंड स्टेशन भी होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!