SBI बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर: बैंक ने शुरू की यह नई सर्विस, सभी ग्राहकों को होगा फायदा

नई दिल्ली । एसबीआई( SBI ) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है. देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों को लगातार बेहतर सर्विस देने की कोशिश करता रहता है. इसी दिशा में एसबीआई ने एक टोल फ्री नंबर 1800 1234 उपलब्ध करवाया है, अब आप घर बैठे कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जानकारी दी गई कि टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप अपने बैलेंस के साथ ही पिछले ट्रांजैक्शन की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एक नंबर से ही आपको आपके अकाउंट से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी. वही एसबीआई ने ट्वीट कर कहा कि आप घर पर सुरक्षित रहे, हम आपकी सेवा के लिए है. एसबीआई आपको एक संपर्क रहित सेवा प्रदान करता है जो आप की तत्कालीन बैंक की आवश्यकताओं में मदद करेगी.

इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

  1. एसबीआई के इस टोल फ्री नंबर से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.
  2. आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी भी ले सकते हैं.
  3. एसबीआई के टोल फ्री नंबर 1800 1234 पर मैसेज करके भी आप अपने बैलेंस और ट्रांजैक्शन की जानकारी ले सकते हैं.
  4. इस टोल फ्री नंबर से आप एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं.
  5. इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं.
  6. टोल फ्री नंबर से आप घर बैठे अपने एटीएम कार्ड का पिन भी जेनेरेट कर सकते हैं.
  7. वही टोल फ्री नंबर पर आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर आने के बाद नए एटीएम कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!