राम मंदिर बनने के बाद पहली बार हुआ सूर्य तिलक, अब इतने घंटे तक होंगे दर्शन

नई दिल्ली | राम नवमी के खास मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में लोगों की बड़ी भीड़ देखने को मिली. इस अवसर पर एक अद्भुत नजारा तब देखने को मिला जब भगवान श्री राम के माथे पर सूर्य तिलक लगाया गया. जैसे ही भगवान श्री राम का सूर्य तिलक किया गया पूरा मंदिर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

God Ram Mandir

राम मंदिर का था पहला सूर्य तिलक

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि रामलला की रामनवमी पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. 12 बजे रामलला का तिलक किया गया था. यह अद्भुत नजारा देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थी. राम मंदिर बनने के बाद यह रामलला का पहला तिलक था.

पूजा का बढ़ाया गया समय

अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर यह है कि दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से शुरू होकर रात 11 बजे तक जारी रहेगा. जगह- जगह बैरियर लगाकर भक्तों को दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है. दोपहिया और चार पहिया वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. चारों समय अर्घ्य देने के लिए सिर्फ पांच-पांच मिनट के लिए पर्दा बंद रहेगा.अयोध्या शहर में करीब सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए श्री राम जन्मोत्सव का प्रसारण किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!