UPI से एक बार में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर, यहाँ पढ़े कितनी होती है लिमिट

नई दिल्ली | आज के टाइम में यूपीआई से पेमेंट करना सबसे आसाान और लोकप्रिय हो गया है. चंद सेकेंड में हम कहीं से भी किसी को भी पैसे भेज सकते हैं. यूपीआई के जरिए लोग रोजाना लगभग 20 करोड़ से ज्यादा लेनदेन करते हैं, लेकिन हमारे लिए यह भी जानना बहुत जरूरी है कि यूपीआई ट्रांजैक्शन करने की लिमिट क्या होती है.

UPI

एकबार में 1 लाख रुपये कर सकते हैं ट्रांसफर

NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) की जानकारी के अनुसार, अगर कोई यूजर BHIM UPI की मदद से पैसे ट्रांसफर करता है तो वह एक ट्रांजैक्शन में 1 लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन कर सकता है. एक बैंक अकाउंट से एक दिन की लिमिट भी 1 लाख रुपए ही होती है.

दिन भर में कर सकते हैं 10 ट्रांजैक्शन

HDFC बैंक की जानकारी के अनुसार, आप यूपीआई की मदद से एक दिन में 10 बार यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. जिसकी कुल वैल्यु 1 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

कितनी तरह की होती है लिमिट

NPCI के अनुसार, हर बैंक को अपने सुविधा के हिसाब से UPI पेमेंट की लिमिट तय करने की आजादी होती है. हर बैंक की अपनी अलग-अलग लिमिट होती हैं. हालांकि, यूपीआई पेमेंट को लेकर मुख्य रूप से केवल तीन तरह की लिमिट होती है. जिनमें पहली लिमिट एक दिन में मैक्सिमम ट्रांजैक्शन वैल्यु होती है. दूसरी लिमिट सिंगल टाइम पेमेंट होती है और तीसरी लिमिट एक दिन में मैक्सिमम नंबर ऑफ ट्रांजैक्शन की होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!