दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान शुरू, सिसोदिया ने किया बड़ा दावा

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपनी जीत का दावा करने से नहीं चूक रहे हैं. वोटिंग से पहले बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि आज हमारी मेहनत रंग लाने वाली है. हालांकि, अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली के नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी 250 वार्डों में से 230 सीटें जीतेगी.

Chunav

सिसोदिया ने कही ये बात

मनीष सिसोदिया ने न सिर्फ अपनी जीत का दावा किया बल्कि बीजेपी पर भी निशाना साधा.  इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानती है कि एमसीडी का काम सफाई करना है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन सभी मुद्दों पर विफल रही है. आपके समर्थन से अगर आप की सरकार आती है तो केजरीवाल जी सारी जिम्मेदारी ठीक से निभाएंगे और दिल्ली को कूड़ा मुक्त करेंगे.

सिसोदिया ने आगे कहा कि एमसीडी का काम दिल्ली का कचरा साफ करना, व्यापारियों को ईमानदार लाइसेंस देना, गलियां बनाना, पार्क साफ करना है. आप सरकार इन सभी मुद्दों पर खरी उतरेगी. उन्होंने दिल्ली की जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आप यह सोच कर मतदान करें कि आप दिल्ली को स्वच्छ रखने के लिए मतदान कर रहे हैं.

40,000 सुरक्षाकर्मी तैनात

दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल 1.47 करोड़ मतदाता अपना वोट दर्ज कराएंगे. जिनमें 80 लाख पुरुष और 67 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. बता दें कि नगर निकाय चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनमें से 709 महिला उम्मीदवार हैं और 640 पुरुष उम्मीदवार हैं. आज दिल्ली में कुल 13,665 पोलिंग बूथ पर वोटिंग हो रही है. हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज दिल्ली में 40 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!