हरियाणा के किसानों की फसलों का भुगतान होगा अब 7 दिनों के अंदर, सीएम ने दिए निर्देश

पंचकूला | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए किसानों की धान की फसलों का भुगतान जल्द से जल्द करेगी ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके लिए प्रदेश सरकार ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के निर्देश का पालन करते हुए एक हजार करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है. अतः अब किसान जब अपनी फसल मंडी में बेचेंगे तो उसके एक हफ्ते के अंदर उनकी फसल का भुगतान किया जा सकेगा.

 

Anaj Mandi

मक्का की फसल भी खरीदी जाएगी एमएसपी पर

चूंकि किसानों की फसलों को एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है परंतु इस बार किसानों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार मक्का की फसल भी एमएसपी पर ही खरीदी जा रही है, साथ ही इससे पहले बाजरे की फसल को भी एमएसपी पर ही खरीदा गया था.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश के किसानों की फसलों का एक-एक दाना सरकार द्वारा एमएसपी पर खरीदा जाएगा. चूंकि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता किसानों का हित है इसलिए सबसे पहले मंडियों में प्रदेश के किसानों की फसलों की खरीद की जा रही है ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही सीएम ने कहा कि अन्य राज्यों के किसानों को अपनी उपज हरियाणा की मंडियों में लाने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा चाहे वह आढ़तियों के माध्यम से करवाएं या स्वयं अपने स्तर पर करवाएं.

इसके साथ ही, अन्य राज्यों के किसानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब व राजस्थान सरकार को भी एमएसपी पर फसलों की खरीद करनी चाहिए ताकि वहां के किसानों को हरियाणा में आना ही न पड़े. धान की खरीद का 7 दिनों के अंदर-अंदर भुगतान करने के इंतजाम किए गए हैं. अपनी जानकारी में उन्होंने बताया कि आई-फॉर्म जनरेट होने व स्वीकृत होने के 3 दिन के अंदर-अंदर फसल राशि का भुगतान किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!