हिसार को बनाया जाएगा साफ- स्वच्छ व सुंदर, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की हुई शुरुआत

हिसार | जिले को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत साफ स्वच्छ बनाने की योजना शुरू की गई है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने सफाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कैसे अधिक अंक प्राप्त किए जाएं और साफ-सफाई को लेकर क्या बदलाव व प्रबंध किए जाएं, इन मुद्दों पर चर्चा की गई है.

SAFAI

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का मुख्य उद्देश्य

इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य हिसार शहर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाना है. इस विषय में काफी चर्चा हुई और अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. इस बैठक में चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए सफाई विभाग को आज से ही काम करना शुरू करना होगा. इस बैठक में सीएसआई सुभाष सैनी, एसआई राजेश घनघस, सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई, एस आई संदीप कुमार, सुरेंद्र हुड्डा, जसबीर कुंडू, कपिल, सुरेंद्र, रोहित आदि उपस्थित रहे.

आम लोगों और समाज सेवी संस्थाओं का लिया जाएगा सहयोग

चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने सख्त हिदायत दी है कि इस काम को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए. उन्होंने कहा है कि हम सब का यही प्रयास होना चाहिए कि प्रदेश में हम अव्वल दर्जे पर आएं. उन्होंने अपने सहकर्मियों को सिखाते हुए कहा है कि हमें अपने काम को और अच्छा बनाने के लिए शहरवासियों व समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग लेना होगा. 100 प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कचरा उठाया जाएगा और उसका सेग्रीगेशन किया जाएगा.

स्वच्छ सर्वेक्षण टीम द्वारा किए जाने वाले कार्य

  1. घर-घर जाकर 100% कूड़ा कचरा उठाया जाएगा. इसको लेकर सभी एएसआई की जिम्मेवारी होगी.
  2. हिसार के कमर्शियल एरिया और बाज़ारों में सुबह-शाम दोनों समय सफाई की जाएगी ताकि गंदगी न फैले.
  3. फिलहाल सेग्रीगेशन का कार्य ठीक प्रकार से नहीं हो रहा है. 1 महीने में सेग्रीगेशन के कार्य को बढ़ाया जाएगा. यदि उसके बाद भी कोई घर से कूड़े को सेग्रीगेट करके नहीं देंगा तो उस घर का कूड़ा करकट न उठाने का निर्णय भविष्य में लिया जाएगा. सबसे पहली प्राथमिकता है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए और और सेग्रीगेट कूड़ा ही उठाया जाए.
  4. बाजारों में शीघ्र ही लीटर बिन लगवाए जाएंगे.
  5. सफाई विभाग के लिए दो ट्रैक्टर उपलब्ध कराए जाएंगे. अगर आवश्यकता पड़ती है तो और भी मुहैया करवाए जाएंगे.
  6. खुले में कूड़ा कचरा फेंकने वालों और शौच करने वालों के चालान किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!