हरियाणा के इस मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव पर 2 लाख की पोशाक पहनेंगी राधा-कृष्ण की जोड़ी, 5 क्विंटल फूलों से सजेगा मंदिर

पंचकूला | हरियाणा के पंचकूला स्थित सेक्टर- 12 के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही है. यहां भगवान कृष्ण और राधा को नई पोशाक धारण कराने की परंपरा पूरे भाव से मनाई जाएगी. राधा और श्रीकृष्ण की पोशाक कृष्ण की लीलास्थली वृंदावन में तैयार हुई है जिसपर 2 लाख रुपए की लागत राशि खर्च हुई है. वहीं, राधा और श्रीकृष्ण के श्रृंगार के लिए 50 हजार रूपए से जेवर तैयार किए जा रहे हैं.

Radha Krishna

5 क्विंटल फूलों से सजेगा मंदिर

मंदिर प्रवक्ता राजा गोबिंद दास ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन 7 सितंबर को करीब 5 क्विंटल फूलों से मंदिर की सजावट की जाएगी. वहीं, 2 क्विंटल पंचामृत से राधा और श्रीकृष्ण का अभिषेक होगा. इसके साथ ही मंदिर को रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है.

पूरे दिन चलेगा लंगर

उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा. मंदिर प्रबंधन की ओर से करीब 4 हजार लोगों के भंडारे की व्यवस्था की जाएगी. भंडारे में पूरा दिन लंगर चलेगा और श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसके अलावा, 8 सितंबर को मंदिर नंद उत्सव मनाया जाएगा.

सुबह साढ़े 4 बजे मंगल आरती

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह साढ़े 4 बजे मंगल आरती होगी. इसके बाद, अभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है और उसके ठीक बाद, सुबह 9 बजे भगवान श्रीकृष्ण और राधा नए पोशाक में नजर आएंगे. पूरे दिन हरी नाम का गुणगान होगा. शाम को मटकी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

मंदिर प्रवक्ता ने बताया कि भगवान की पालकी यात्रा पूरे सेक्टर में निकाली जाएगी. शाम 6 से रात 10 बजे तक भगवान श्रीकृष्ण का भक्तजन अभिषेक करेंगे. उसके बाद, मंदिर के पुजारी रात 11.30 बजे अभिषेक करेंगे और रात 12 बजे श्रीकृष्ण को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!