हरियाणा में किसान नेता घरों में नजरबंद, पुलिस ने कही ये बात

पानीपत | हरियाणा के पानीपत में किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर आज भी कड़ी सुरक्षा है. वहीं, अंबाला के शंभू बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में पंजाब से आ रहे किसान हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रुक गए हैं. किसान संगठन इस बॉर्डर की नाकेबंदी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे हरियाणा के रास्ते दिल्ली कूच कर सकें.

Kisan Aandolan go sonipat

किसानों का दल एक- दूसरे से संपर्क कर दिल्ली कूच की तैयारी कर रहा है. वहीं, टिकरी बॉर्डर तोड़कर रोहतक, बहादुरगढ़ से कैथल और जींद होते हुए दिल्ली में घुसने की योजना है. ऐसे में टिकरी बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

किसानों का है ये आरोप

किसान संगठनों का आरोप है कि हरियाणा में 24 से 25 किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. उन्हें अपने घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा है और यहां तक कि उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं. किसान संगठनों का कहना है कि अगर किसान नेताओं को रोका गया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. वहीं, पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इन किसान नेताओं को किया नजरबंद

किसान संगठनों के मुताबिक, अखिल भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान सूरजभान रावल, पूर्व जिला प्रधान चूहड़ सिंह रावल, वरिष्ठ पदाधिकारी जयकरण कादियान समेत अन्य किसान नेताओं को बापौली में नजरबंद कर दिया गया है. मंगलवार सुबह बापौली थाना प्रभारी अतर सिंह पुलिस टीम के साथ गढ़ी भलौर में सूरजभान रावल के घर पहुंचे.

उन्हें एक शादी समारोह में जाना था, इसलिए पुलिस टीम उनके साथ गई थी. चूहड़ सिंह रावल को सनौली थाना पुलिस ने नजरबंद कर दिया. यहां तक कि उनका फोन भी जब्त कर लिया गया और उन्हें घर से निकलने की इजाजत नहीं दी गई. यूनियन के जिला उपप्रधान आजाद सिंह बैरागी ने कहा कि किसानों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

पुलिस ने किसानों से की ये अपील

पंजाब से अंबाला, सोनीपत होते हुए दिल्ली की ओर जा रहे किसानों से शांति की अपील की है. साथ ही किसानों को भड़काने वालों को सख्त चेतावनी भी दी गई है. सोनीपत और पानीपत में 8- 8 कंपनियां तैनात की जाएंगी. अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां तैनात की गई है ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!