पानीपत: स्मार्टफ़ोन का नतीज़ा, मां-बाप के सामने नाबालिक लड़की प्रेमी संग फरार

पानीपत | हरियाणा के जिला पानीपत के नजदीक इसराना में एक बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है. यहां पर मां -बाप की ममता से भी ऊपर चार दिन वाला प्यार हो गया और यह इश्क मां -बाप पर भारी पड़ गया. इस क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ मां- बाप की आंखो के सामने से ही फरार हो गई. केवल इतना ही नहीं लड़की को जब मां- बाप द्वारा रोकने की कोशिश की गई तो भी उसे अपने रोते हुए घरवालों को देख बिल्लकुल भी तरस नहीं आया.

यह गंभीर मामला इसराना क्षेत्र के गांव का है. शिकायत करने वाले पिता ने बताया है कि वह मिस्त्री का काम करता है और जब वह काम करने के बाद देर शाम लगभग सात बजे के करीब घर को लौट रहा होता है तो वहीं थोड़े ही समय बाद पीछे से गेट के बाहर एक बाइक आकर रुक जाती है.

POLICE CHECKING AFTER CRIME

लड़के का हाथ थाम, लड़की बोली ‘मुझे यहां से ले चलो’

इसके बाद बाइक से उतर कर एक लड़के ने आवाज देते हुए कहा कि मिस्त्री साहब गेट खोलो काम है. वहीं जैसे ही गेट खोला गया तो सामने खड़े लड़के ने खुद को खलीला गांव का निवासी बताया और फ़िर दोनों बात करते करते घर के अंदर तक पहुंच गए. इसके पश्चात लड़कों ने घर के अंदर पहुंच कर दस वीं कक्षा में पढ़ने वाली मिस्त्री की लड़की को आवाज लगाई. आवाज सुनते ही मिस्त्री की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की बाहर आ गई.

उस लड़के को देख बाहर आते ही लड़की ने लड़के का हाथ थाम लिया और बोली ‘मुझे यहां से ले चलो’. इससे पहले मां बाप इस कशमकश भरी परिस्थिति को समझ सकते लडकी उन लड़कों के साथ बाइक पर बैठ कर भाग गई.

लोगों ने पकड़ने के लिए की कोशिश, हुए नाकामयाब

ऐसे में बेचारे बाप ने बताया कि उन्होंने गली में बाहर आकर बहुत शोर मचाया किंतु तब तक वे सब वहां से फरार होने में कामयाब हो चुके थे. आसपास के लोगों ने का पीछा भी किया था और बारिश की वजह से उनकी बाइक भी फसल भी गई थीं किन्तु वह तीनों पैदल ही भागने में कामयाब हो गए. अंत में लोगों ने साफ़ तौर पर कहा कि वह तीनों कही छिप गए थे, जिस वजह से यह सब उन्हें ढूंढ नहीं पाए.

काम से आने के बाद ,पढ़ने के लिए देते थे स्मार्टफोन

दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की गरीब पिता ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है .उनके पास केवल एक ही स्मार्ट फोन है. बच्चे बिगड़े ना, इसलिए घर पर की -पैड वाला फोन रखते थे. महिला टीचर के बार बार अनुरोध करने पर वह काम से लौटने के बाद ही बेटी को उसकी पढ़ाई पूरी करने के लिए वह फोन देते थे. परंतु, इतने समय में भी वह बिगड़ गई और वह हमसे झूठ बोलने लगी और आज यह उसी का नतीजा है. इसमें लड़कों का कोई दोष नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!