मालिश करते वक्‍त मासूम ने तोडा दम, बेसुध हो गोद में उठा कर घर छोड़ गई मां

पानीपत । साढे 3 महीने के मरे हुए मासूम बेटे के साथ एक मां बेसहारा हालत में मिली है. अब यह महिला अपने बारे में कुछ कुछ बताने भी लगी है. मानसिक रूप से तनावपूर्ण महिला ने जानकारी देते हुए कहा है कि वह सोनीपत जिले के बड़ी एरिया में किराए के मकान पर रहती है. उसने कहा कि वह अपने बच्चे की मालिश कर रही थी. पता नहीं अचानक क्या हुआ! उसे लगा कि बच्चे की हड्डी उसकी मालिश की वजह से टूट गई है. बच्चे में अब जान नहीं रही है.

panipat news 2

अब उसका पति उसे मारे नहीं इसलिए वह घर छोड़कर बाहर निकल गई है. कहीं लोग उसके पति को ही इसका जिम्मेवार ठहराने ना लग जाए, इसलिए भी वह अपने घर को छोड़ आई है. महिला ने पानीपत में अपने घर का पता बताया तो पानीपत पुलिस ने सोनीपत पुलिस को सूचित कर दिया. अब सोनीपत के बड़ी थाना स्टेशन से पुलिस की एक टीम पानीपत आ गई है. महिला का पति भी पानीपत आ गया है.

समालखा के करहंस में 3 दिनों पहले एक महिला अचेत अवस्था में पाई गई थी. उसने अपनी गोद में साढे 3 माह के मृत बच्चे को लिया हुआ था. समालखा के पुलिसकर्मी सुखमपाल महिला को पानीपत सिविल हॉस्पिटल में ले आए. आरंभ में महिला अपने और अपने बच्चे के संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रही थी. उसके पश्चात महिला को पानीपत के वन स्टॉप सेंटर में पहुंचा दिया गया. वहीं पर महिला की काउंसलिंग 2 दिनों से की जा रही थी. इंटरनेट मीडिया पर महिला की फोटो को भी डाला गया था ताकि उसकी पहचान हो सके और उसके एड्रेस का पता चल सके.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम रूनु बाला है. यह महिला मूल रूप से ओडिशा की निवासी है. यह अपने पति के साथ सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में किराए के मकान पर रहती है. इसका पति यहां पर टोंटी बनाने वाली कंपनी में कार्य करता है. यह मृत बच्चा दोनों की पहली संतान थी.

केवल सौ रुपए लेकर महिला अपने घर से निकल गई थी. महिला ने अपने मोबाइल को भी घर पर ही छोड़ दिया था. महिला ऑटो रिक्शा से पानीपत के करहंस आ गई थी. ऑटो वाले का किराया 50 रुपए था. 10 रुपए अन्य खर्च हो गए थे. महिला के पास से 40 रुपए पाए गए हैं. एक दिन पहले उसने अपने पति का नाम चिंटू बताया और स्वयं का नाम मंजू बताया. जब उसका पति पानीपत पहुंचा तब उन्होंने आधार कार्ड दिखाया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!