पानीपत के युवाओं ने शुरू की नई पहल: गौ माता की सेवा के लिए खोला अस्पताल, दिया जा रहा मुफ्त इलाज

पानीपत | हरियाणा के पानीपत में आवारा गायों को बचाने के लिए युवाओं ने एक बड़ी पहल की है. एक और जहां देश में ज्यादातर युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर पानीपत के युवा जमीन से जुड़कर समाजसेवा में लगे हुए हैं. पानीपत जिले के महलौडा गांव के युवाओं ने सेवा की अनोखी मिसाल पेश करती है. बता दें कि यह सभी युवा गौरक्षा दल हरियाणा के सदस्य हैं और इन युवाओं की ओर से गौ माता के इलाज के लिए पानीपत के महलौडा में एक अस्पताल खोला गया है जिसमें आने वाली सभी माताओं की निस्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है और उनका मुफ्त इलाज भी किया जा रहा है. हरियाणा के युवा अब दूसरे राज्यों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत बन गए हैं.

cow gaay

गौ माताओं का इलाज कर रहे हरियाणा के युवा

डॉ दीपक वर्मा ने बताया कि कुछ गौशालाओं में बीमार और घायल गायों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिसे देखते हुए पानीपत के युवा अपना अलग अस्पताल खोलकर गायों की सेवा करने में लगे हुए हैं. महलौडा के अंदर खाली पड़ी सरकारी जमीन पर गौ माताओं के इलाज के लिए अस्पताल बनाया गया है. इस अस्पताल में घायल और बीमार गायों का निस्वार्थ भाव से इलाज किया जाता है. यहां तक कि यहां पर किसी गौ माता के मालिक से इलाज के लिए 1 रूपए तक भी नहीं लिया जाता. हरियाणा के युवाओं की यह सेवा आज विश्व के लिए प्रेरणा है.

गायों की सेवा में जुटा गौ रक्षा दल हरियाणा

इस अस्पताल में गौ माताओं की सेवा करने वाले गौ रक्षा दल के जिला प्रधान दीपक आर्य ने बताया कि गौ रक्षा दल हरियाणा की ओर से इन पशुओं के लिए अस्पताल चलाया जा रहा है. उनकी टीम की ओर से न केवल पानीपत बल्कि पूरे प्रदेश में 7 से अधिक अस्पताल खोले गए हैं. महलौडा के इस अस्पताल में फिलहाल सबसे ज्यादा गायों का इलाज चल रहा है. यहां सभी युवा निस्वार्थ भाव से गौ माताओं की सेवा करते हैं.

दानियों के दान से चल रहा यह अस्पताल

प्रधान ने बताया कि अस्पताल को चलाने के लिए किसी सरकारी फंड की सहायता नहीं मिल रही बल्कि कुछ दानियों की ओर से दिए जाने वाले दान से यह अस्पताल चलाया जा रहा है. सेवा कर रहे युवाओं का कहना है कि गौ माताओं की सेवा करने से जो पुण्य और संतुष्टि मिलती है वह किसी अन्य कार्य में बिल्कुल नहीं मिलती. गायों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और इस धर्म से बढ़कर कुछ भी नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!