बच्चों की जिंदगी पर भारी पड़ा घरेलू कलह, जिंदा जलने से तीन की दर्दनाक मौत

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक बेहद ही दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है, जहां घर का आपसी कलह तीन बच्चों को मौत की नींद सुला गया जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों पति- पत्नी रोहतक PGI में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कसौला थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Dead Body

घर में जोरदार धमाका

जिलें के गांव गढ़ी बोलनी का रहने वाला लक्ष्मण किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था. शनिवार की रात किसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ था. रात को परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे और अचानक 1 बजे घर के अंदर जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी घर पर पहुंचे तो अंदर का मंजर देख कर सांसें अटक गई.

रस्सी से बंधे मिले पैर

रात को धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो रसोई में रखें दोनों सिलेंडर लीक मिले. वहीं, चूल्हा भी खुला पड़ा था. कमरें में धुएं का गुबार बना हुआ था. कमरें में बेसुध पड़े परिवार के एक सदस्य को निकालने का प्रयास किया गया तो उसके साथ अन्य भी बाहर की तरफ खिंचने लगे. पड़ोसियों ने जब पांचों को बाहर निकाला तो सभी के पैर रस्सी से बंधे हुए थे. इसके बाद, उन्हें तुरंत प्रभाव से ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया.

तीनों बच्चों की मौत

परिवार के पांचों सदस्यों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. जहां बेटी अनीषा (16), निशा (14) व बेटे हितेश (12) की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि लक्ष्मण (34) व उसकी पत्नी रेखा (31) की हालत गंभीर बनी हुई है.

जहरीला पदार्थ खिलाने की आंशका

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कसौला थाना पुलिस ने जांच के दौरान घर से जहरीले पदार्थ के खाली पाउच बरामद किए हैं. आशंका जताई जा रही है कि लक्ष्मण द्वारा पहले खाने में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाया गया था और उसके बाद सिलेंडर लीक किए गए हैं जिससे घर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!