हरियाणा में तेज हवा चली तो रोक दी जाएगी डबल डेकर ट्रेन, रेलवे ने 33 स्टेशनों पर लगाए एनीमोमीटर

रेवाड़ी | रेलवे प्रशासन ने तेज हवा के चलते डबल स्टैक कंटेनर (डबल डेकर ट्रेन) के सुरक्षित संचालन के लिए स्टेशन पर एनीमोमीटर (वायु वेग मापी) यंत्र लगाएं हैं. एनीमोमीटर रेवाड़ी जिले के साथ- साथ 33 अन्य स्टेशनों पर भी लगाए गए हैं, जिनसे हवा की गति को मापा जाएगा और कोई हादसा न हो इसके लिए पहले ही इंतजाम कर दिए जाएंगे.

Double Decker Train Railway

राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में वर्तमान में तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग द्वारा लगातार तेज हवाएं और बारिश के अलर्ट जारी किये जा रहे हैं. ऐसे में डबल स्टेक कंटेनर संचालन वाले रेलखंडों में तेज गति की हवा से डबल स्टैक (डेकर) कटेनर के असंतुलित होने से संरक्षा के प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है. जिसे लेकर रेलखंडों में रेलवे द्वारा मौसम विभाग के साथ समन्वय से हवा की गति मापने के लिए एनीमोमीटर लगाए गए हैं.

अलार्म बजते ही रोक दी जाएगी डबल डेकर ट्रेन

एनिमोमीटर के उपयोग से हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होने पर अलार्म बजता है और मोबाइल पर अलर्ट मैसज भी जाएगा, जिससे स्टेशन मास्टर को पता चल जाता है. इस समय डबल स्टेक कंटेनर ट्रेनों का संचालन कुछ समय के लिये रोक दिया जाता है ताकि किसी भी अनहोनी या दुर्घटना से बचा जा सके.

इन स्टेशनों पर लगाए एनीमोमीटर

उत्तर पश्चिम रेलवे के डबल स्टैक कंटेनर संचालन वाले रेलखंडों यथा रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा- मदार रेलखंड के 12 स्टेशनों (रेवाड़ी, कुंड, मिर्जापुर बाछोद, निजामपुर, माउंडा, कांवट, रींगस, पचार मलिकपुर, खंडेल, फुलेरा, साखुन एवं किशनगढ़) तथा जयपुर- फुलेरा रेलखंड के 02 स्टेशनों (कनकपुरा एवं आसलपुर जोबनेर) एवं मदार- पालनपुर रेलखंड के 19 स्टेशनों (मदार, अजमेर, मांगलियावास, खरवा, ब्यावर, बर, चंडावल, सोजत रोड, मारवाड़ जं, भींवालिया, रानी, फालना, जवाई बांध, नाना, बनास, किवरली, आबूरोड, सरोत्रा रोड एवं करजोड़ा) पर यह एनीमोमीटर लगाए गए हैं.

एनीमोमीटर की मॉनिटरिंग करता है स्टेशन मास्टर

एनीमोमीटर का संबंधित स्टेशन मास्टर एवं पीडब्ल्यूआई द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाती है. यदि हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होती है तो स्टेशनों पर डबल स्टैक कंटेनर वाली रेलसेवाओं को रोक दिया जाता है. यदि हवा की गति ज्यादा होने पर कोई रेलसेवा संचलन में बीच सेक्शन में है तो तुरंत लोको पायलट या गार्ड को उपलब्ध संचार माध्यम से सूचित कर अधिकतम 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से रेल सेवा को स्टेशन पर लाया जाता है. इसके बाद, हवा के गति सामान्य होने पर ही गाडी को आगे रवाना किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!