रेवाड़ी में निर्धारित स्टाप पर बसों को नहीं रोका तो चालक की खैर नहीं, रोडवेज ने दिए ये आदेश

रेवाड़ी | हरियाणा के जिला रेवाड़ी में निर्धारित स्टाप पर बसों को रोककर सवारियों को नहीं बैठाने व उतारने वाले चालकों की अब खैर नहीं है. रोडवेज प्रबंधन की ओर से चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. अकसर चालक बसों को फ्लाइओवर के ऊपर से लेकर जाते हैं तथा यात्रियों को फ्लाइओवर के ऊपर ही उतार देते हैं.

Haryana Roadways Bus

इसके अलावा, निर्धारित स्टैंड पर बसों को रोककर यात्रियों को बैठा व उतार नहीं रहे हैं. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या की रोडवेज प्रबंधन के पास शिकायतें भी पहुंची हैं. जिसके पश्चात, रोडवेज प्रबंधन की तरफ से लिखित आदेश जारी हुए हैं.

लगातार मिल रही थी शिकायतें

बता दें कि रोडवेज प्रबंधन को पास हाल ही में नारनौल मार्ग को लेकर शिकायतें पहुंची थी. अब रोडवेज प्रबंधन की तरफ से नारनौल रूट पर कार्यनिर्वहन करने वाले चालक- परिचालकों को आते व जाते समय अपनी बसों का सर्विस लेन से संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

यहां करना होगा बस स्टाप

वहीं, सुंदररोज, चौकी नंबर- 2, पीथड़ावास, धामलावास, खोरी, माजरा, कुंड आदि सभी निर्धारित स्टाप पर बसों को रोक कर छात्र- छात्राओं व यात्रियों को बैठाना व उतारना सुनिश्चित करना होगा. इसके अलावा, धारूहेड़ा जाने वाले यात्रियों की भी अकसर शिकायतें रोडवेज प्रबंधन के पास पहुंचती रही हैं कि बसें निर्धारित स्टाफ पर नहीं रुकती हैं तथा धारूहेड़ा बस स्टैंड से सवारियां बैठाने की बजाय फ्लाईओवर के ऊपर से गुरुग्राम- दिल्ली जाती हैं. अगर इस संबंध में किसी चालक परिचालक के विरुद्ध शिकायत मिलती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

चालक- परिचालकों को निर्धारित स्टाप पर बसों को रोककर यात्रियों को बैठाने व उतारने के निर्देश जारी किए गए हैं. अगर इसके बाद भी, किसी चालक- परिचालक की कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी- सुभाष चंद, संस्थान प्रबंधक रोडवेज

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!