हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ने खेला नया दांव, भुपेंद्र हुड्डा ने कहा ब्राह्मण समाज से होगा डिप्टी सीएम

रोहतक | साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने नया कार्ड खेला है. रविवार को रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए एक सम्मान- समारोह आयोजित किया गया. बता दे इस समारोह का आयोजन बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने किया.

bhupender singh hooda

ब्राह्मण समाज से होगा डिप्टी सीएम

इस समारोह को संबोधित करते हुए भुपेंद्र हुड्डा ने वादा किया कि साल 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो ब्राह्मण समाज से डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज कांग्रेस का साथ देगा तो वे भी उसे पूरा मान- सम्मान देंगे. वहीं, ब्राह्मण समाज का आर्थिक आधार पर आरक्षण का जो हक बनता है, वह कैबिनेट की पहली मीटिंग में दे दिया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दोहली की जमीन पर ब्राह्मण समाज का हक बनता है, यह आपकी सरकार बनते ही कानून बनाकर लागू किया जाएगा. इसके अलावा, ब्राह्मण आयोग का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस भावना के साथ ब्राह्मण समाज ने उन्हें पगड़ी पहनाई है, इस पगड़ी को जीवन भर ठेस नहीं लगने देंगे.

भ्रष्टाचार और लूट- खसोट का गठबंधन

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार से आज हर वर्ग दुःखी हैं. सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज हरियाणा विकास की पटरी से नीचे उतर गया है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन कोई जनता के कार्यों के लिए नहीं हुआ बल्कि भ्रष्टाचार और लूट-  खसोट के लिए हुआ है. प्रदेश की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में हैं और आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देकर सरकार बनाने का काम करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!