MDU रोहतक ने जारी किया परीक्षा परिणाम, ऐसे चेक करे रिजल्ट; पूरी जानकारी

रोहतक | महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) रोहतक में प्रवेश पाने के लिए हर वर्ष हजारों विद्यार्थी सपने गढ़ते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी सफल हो पाते हैं और कई विद्यार्थियों के हाथ असफलता ही लगती है. युनिवर्सिटी ने इस सत्र के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. दरअसल, विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) के चौथे सेमेस्टर की नियमित और पुन: परीक्षा, केवल एमएससी के तीसरे सेमेस्टर की पुन परीक्षा, जैव सूचना विज्ञान व जैव प्रौद्योगिकी, वनस्पति विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और रसायन विज्ञान और एमएससी के चौथे सेमेस्टर की नियमित और पुन परीक्षा मई 2023 में आयोजित कंप्यूटर साइंस री- अपीयर परीक्षा इत्यादि का परीणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

MDU

17 जुलाई को होगी यूएमसी मामलों की सुनवाई

बता दें कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) की मई 2023 में हुई बीटेक चौथे, छठे, सातवें और आठवें सेमेस्टर और एमए दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी मामलों की सुनवाई 17 जुलाई को होगी. इन केसों से सीधा- सीधा विद्यार्थियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. जिसके कारण इस पर विश्वविद्यालय इस पर सोच- विचार कर फैसला लेगा.

परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में सुनवाई

बीसीए दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर और बीबीए दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी मामलों की सुनवाई 18 जुलाई को सुबह 10 बजे होगी. बीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के यूएमसी मामलों की सुनवाई 18 जुलाई को दोपहर 2.30 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थी अपना रोल नंबर विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

परीक्षा परिणाम का था छात्रों को इंतजार

इस परीक्षा परीणाम का हजारों छात्रों को लंबे समय से इंतजार था, जिसका आज इंतजार खत्म हुआ है. विद्यार्थियों की मानें तो फिलहाल उन्हें बहुत खुशी हो रही है. विद्यार्थियों ने बताया कि पूरे साल मेहनत करने के बाद अंत में परीणाण हाथ लगता है, जिसको लेकर उन्हें बहुत डर होता है कहीं फैल न हा जाएं लेकिन ज्यादातर इस बार विश्वविद्यालय के परिणाम सकारात्मक ही आए हैं.

रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक- क्लिक करे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!