खुशखबरी: हरियाणा के इस जिले में बनेगा गुड्स यार्ड, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

रोहतक | पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के गृह जिले की जनता के लिए खुशखबरी है. सीएम मनोहर लाल ने गत दिनों एक घोषणा करते हुए रोहतक जिले के लाहली रेलवे स्टेशन को गुड्स यार्ड प्रोजेक्ट की सौगात दी है, जिसपर अब काम शुरू हो गया है. गुड्स यार्ड प्रोजेक्ट का मुआवना करने पहुंचे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम मनोहर लाल का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद रोहतक शहर को ट्रकों के जाम से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही जिलें के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे.

Exam Jobs

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रोजेक्ट निर्माण कंपनी के अधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों से इस संबंध में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 15 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी और इसके अक्टूबर, 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है.

इस प्रोजेक्ट के लिए लाहली रेलवे स्टेशन पर 2 Km लंबा नया रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. इसके अलावा, अलग- अलग शेड का निर्माण किया जाएगा जहां देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाला सामान उतारा जाएगा. बता दें कि पहले यह सामान रोहतक रेलवे स्टेशन पर उतारा जाता था. ऐसे में ट्रकों के आवागमन के चलते रोहतक शहर के भीतर ट्रकों की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न रहती थी.

मनीष कुमार ने कहा कि सालों से रोहतक शहर के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. पहले अनेक सरकारें आई लेकिन किसी भी सरकार ने लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने की दिशा में कदम नहीं उठाया. शहर के लोगों की इस मांग को सीएम मनोहर लाल ने पूरा करने का वायदा किया था और अब इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि लाहली में गुड्स यार्ड बनने से इलाके की वैल्यू बढ़ेगी और हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!