गीतिका हत्याकांड: गोपाल कांडा पर सजा का फैसला टला, अब इस दिन कोर्ट करेगी सुनवाई

सिरसा | बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज हरियाणा के सिरसा से आरोपी विधायक गोपाल कांडा पर फैसला टाल दिया है. कोर्ट अब 25 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगी. बता दें कि कोर्ट के फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. मगर कोर्ट ने फैसले के लिए कुछ समय और लिया है. ऐसे में अब अगली तारीख पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

Geetika Suside Case

ये है पूरा मामला

5 अगस्त 2012 को गोपाल कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस के रूप में काम करने वाली गीतिका ने दिल्ली में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में गोपाल कांडा और अपनी कंपनी एमडीएलआर की सीनियर मैनेजर अरुणा चड्ढा को दोषी ठहराया था. कांडा ने इस मामले में 18 महीने जेल में बिताए और मार्च 2014 में उन्हें जमानत मिली. गीतिका की मौत के करीब छह महीने बाद उनकी मां अनुराधा शर्मा ने भी आत्महत्या कर ली थी.

कांडा ने अपने पिता के नाम पर एयरलाइंस थी खोली

2008 में कांडा ने एक एयरलाइन कंपनी बनाई, जिसका नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर रखा. इस कंपनी में उन्होंने गीतिका को काम पर रखा. प्रशिक्षु के रूप में शुरुआत करने वाली गीतिका कंपनी में निदेशक बन गईं. गीतिका दुबई में भी काम करती थी लेकिन बाद में उसने आत्महत्या कर ली. गीतिका दिल्ली की रहने वाली थी. गोपाल कांडा हरियाणा में मंत्री भी रह चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!