गुरुग्राम और रेवाड़ी के बाद इस जिले में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत, शिशु जन्म के 24 घंटे के भीतर मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट

सोनीपत | सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की गठबंधन सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब सोनीपत के जिला सिविल अस्पताल में बच्चे के जन्म के 24 घंटे के भीतर उसका प्रमाण पत्र तैयार किया जाएगा. प्रदेश सरकार की ओर से सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत, 21 दिन में प्रदत्त किए जाने वाले बर्थ सर्टिफिकेट को शिशु जन्म के महज 24 घंटे में उपलब्ध कराने के पायलट प्रोजेक्ट को गुरुग्राम और रेवाड़ी जिले के बाद सोनीपत में भी सफलतापूर्वक शुरू कर दिया गया है.

BABY GIRL

शुक्रवार से सिविल अस्पताल, सोनीपत में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हो गई है और पहले ही दिन 13 नवजात शिशुओं के जन्म के 24 घंटे के भीतर उनके परिजनों को बर्थ सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं. ऐसे में अब लोगों को नवजात शिशु का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अस्पताल के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी और डिलीवरी के बाद उसी दिन परिजनों को बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट मिल जाएगा. इस तरह की पहल करने वाले जिलों की सूची में अब सोनीपत का नाम भी गुरुग्राम और रेवाड़ी के बाद दर्ज हो गया है.

जन्म मृत्यु विभाग के रजिस्ट्रार डॉ संदीप लठवाल ने बताया कि जिला सिविल अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 24 घंटे में बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने की सार्थक पहल की शुरुआत की गई है और धीरे- धीरे चरणबद्ध तरीके से सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राइवेट अस्पतालों में 24 घंटे में बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

आंकड़े हैं ज़रुरी

विभाग के रजिस्ट्रार ने बताया कि बहुत से परिजन बर्थ सर्टिफिकेट के लिए नाम या अन्य जानकारी ही गलत दर्ज करवा देते हैं. जिस अस्पताल क्षेत्र में बच्चे का जन्म या मृत्यु होती है तो उसी क्षेत्र में उसका नाम दर्ज कराया जाता है. आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ में दर्ज नाम अनुसार ही नाम दर्ज करवाना चाहिएं ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े. नाम, पता, तिथि, स्थान आदि जानकारी सही बताए ताकि बर्थ सर्टिफिकेट में सभी आंकड़े सही से दर्ज हो सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!