हरियाणा के रोहतक में बेजुबान पर अत्याचार, बेल्ट से पीटकर तोड़ी कुत्ते की टांगें

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले से इंसान की क्रुरता का एक बेहद ही संगीन मामला सामने आया है. यहां एक इंसान ने बेजुबान कुत्ते को बेल्ट से इतनी बेरहमी से पीटा है कि उसकी दो टांगें टूट गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह बेल्ट से एक कुत्ते को पीटा जा रहा है. होम फोर इंडिज संस्थान ने इस वीडियो को देखा तो वे कुत्ते को न्याय दिलाने के लिए आगे आए हैं और पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.

Webp.net compress image 18

कुत्ते को पीटने के 3 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं. एक वीडियो 18 सेकेंड का है, जिसमें आरोपी कुत्ते को 2 बार उठाकर फेंकता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दो वीडियो 33 व 10 सेकेंड के हैं, जिसमें आरोपी 15 बार बेल्ट से हमला करते व एक बार उठाकर फेंकते हुए दिखाई दे रहा है.

कुत्ते की दो टांगें टूटी

होम फोर इंडिज सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी रोहतक निवासी अरविंद ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जिसमें एक व्यक्ति कुत्ते पर क्रुरता की सारी हदें पार करते हुए उसे बेरहमी से पीट रहा है. जब उन्होंने अपने स्तर पर इस वीडियो की जांच करवाई तो यह वीडियो शहर के आर्य नगर क्षेत्र की निकली.

कुत्ते को पीटने वाले व्यक्ति का नाम सीटु है. उन्होंने कुत्ते की तलाश की तो वह घायल अवस्था में मिला. इसके बाद, घायल अवस्था में कुत्ते को उपचार के लिए पशु अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि कुत्ते की दो टांगें बुरी तरह से टूटी हुई है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

अरविंद ने बताया कि कुत्ते पर क्रुरता का मामला उन्होंने पुलिस में दर्ज कराया है. पता चला है कि सीटु नाम का यह व्यक्ति पहले भी एक कुत्ते की जान ले चुका है. पुलिस ने सीटु के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!