1121 धान बनेगा किसानों के लिए सोना, सीजन की शुरुआत से ही 4 हजार को छू रहा है भाव

सोनीपत | हरियाणा में 1 अक्टूबर से खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. वहीं, हरियाणा के सोनीपत ज़िले की मंडियों में 1121 धान की आवक जोर पकड़ रही है. मंडी में उक्त किस्म का भाव 3,800 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है जिससे किसानों को खासा मुनाफा मिल रहा है. सीजन की शुरुआत से ही ऊंचा भाव मिलने से किसानों के चेहरों पर मुस्कान साफ नजर आ रही थी. हालांकि, पिछले साल 1121 धान का भाव 3,500 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा था लेकिन इस बार किसानों को अच्छा भाव मिल रहा है.

Dhan Paddy Mandi

वहीं, 1509 धान की किस्म के भाव में भी अब फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. बरसात की वजह से भाव गिरकर 3,400 रुपए प्रति क्विंटल तक आ गया था लेकिन अब मौसम साफ होने के बाद सोनीपत की अनाज मंडी में उक्त किस्म का भाव 3,600 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है. जानकारों ने बताया कि 1509 की कटाई व कढ़ाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. ऐसे में इस किस्म के धान की आवक में अब गिरावट देखने को मिलेगी जबकि 1121 धान की कटाई व कढ़ाई का काम धीरे- धीरे रफ्तार पकड़ेगा.

सोनीपत जिले में खरीफ खरीद सीजन के तहत धान की बात करें तो अब तक 39,661 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. इसमें ग्रेड ए धान 3,873 मीट्रिक टन खरीदा जा चुका है जबकि 1509 किस्म का धान 35,788 मीट्रिक टन खरीदा जा चुका है. हालांकि, इस बार आढ़तियों की हड़ताल की चलते जिले का काफी धान खरीद सीजन के शुरुआती दौर में नरेला मंडी में बिक चुका है. सोनीपत अनाज मंडी के साथ- साथ गोहाना, खरखौदा व गन्नौर अनाज मंडी में भी किसान धान लेकर पहुंचने लगे हैं.

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पवन गोयल ने बताया कि 1509 किस्म धान की आवक में लगातार कमी आ रही है जबकि 1121 धान की आवक जोर पकड़ने लगी है. इस बार किसानों को 1121 का भाव पिछले साल से ज्यादा मिल रहा है. आने वाले दिनों में भाव में और अधिक तेजी देखने को मिल सकती है. भाव अच्छा मिलने से किसानों की दिवाली अच्छी रहने वाली है. वहीं, ऊंचा भाव मिलने की खुशी जाहिर करते हुए किसानों ने कहा कि बारिश की वजह से हुए नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!