अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, मोहम्मद शमी ने दिलाई जीत

नई दिल्ली | टी20 वर्ल्ड कप के पहले वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे लेकिन मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी.उन्होंने रनआउट भी किया. उन्हें डगआउट से एक ओवर करने के लिए बुलाया गया था.

Mohammed Shami

ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करने का लिया फैसला

मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 33 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 151.51 था. ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने 4 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन

डेविड वार्नर पहले अभ्यास मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह मिचेल मार्श बल्लेबाजी करने आए. मार्श ने 18 गेंदों में 35 रन बनाए. उन्होंने 195 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. युजवेंद्र चहल ने स्टीव स्मिथ (11) को आउट किया. चहल की गेंद स्मिथ को चकमा देकर स्टंप्स पर जा लगी. अनौपचारिक अभ्यास मैच में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टीम इंडिया अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ अभ्यास मैच में उतरी. मोहम्मद शमी आज का मैच नहीं खेल रहे थे लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए बुलाया. एक अभ्यास मैच में 15 सदस्यीय टीम के एक खिलाड़ी को मैदान में उतार सकते हैं.

भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन

  • केएल राहुल ने पहले अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 33 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 172.72 का था.
  • रोहित शर्मा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 107 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
  • अभ्यास मैच विराट कोहली के लिए कुछ खास नहीं था. वह 13 गेंदों में 19 रन पर आउट हो गए. उनका स्ट्राइक रेट 146.15 का था.
  • हार्दिक पांड्या 5 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 40 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
  • दिनेश कार्तिक 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उनका स्ट्राइक रेट 142.85 रहा.

आखिरी ओवर में क्या हुआ

  • 20वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने लो फुलटॉस फेंका. इस गेंद पर कमिंस ने 2 रन बनाए.
  • दूसरी गेंद पर शमी ने यॉर्कर फेंकी और इस गेंद पर भी उन्होंने 2 रन लिए.
  • तीसरी गेंद पर शमी ने पैट कमिंस को कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया.
  • चौथी गेंद पर शमी ने एगर को रन आउट किया.
  • पांचवीं गेंद पर शमी ने यॉर्कर डाली और जोश इंग्लिश को बोल्ड किया.
  • आखिरी मेंउन्होंने केन रिचर्डसन को बोल्ड कर भारत को जीत दिलाई.

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंग्लिश, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!