India Vs SL: तीसरे T20 मुकाबले में इन खिलाड़ियों की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में एंट्री, यहां पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और श्रीलंका (India Vs SL) के बीच T-20 सीरीज का फाइनल मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगी. दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही है. दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही टीमों के लिए आखिरी मुकाबला काफी अहम होने वाला है. मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज इशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड पारी का आगाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

India Vs SL

टीम इंडिया में हो सकते हैं यह बदलाव

शुभ्मन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. दोनों ही मुकाबलों मे वह रन के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. पहले टी-20 मुकाबले में 7 रन और दूसरे टी-20 मुकाबले में मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गिल को तीसरे T-20 मैच में ड्रॉप किया जा सकता है. उनकी जगह टीम में ऋतुराज गायकवाड की एंट्री हो सकती है.

पिछले मुकाबले में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर भी फ्लॉप साबित हुआ था. तीसरे T- 20 मैच में सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या का खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

हर्षल पटेल की हो सकती है वापसी

दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्य का बल्ला आग उगलता नजर आ रहा था, उन्होंने तेज अर्धशतक जड़ा. दीपक हुड्डा ने पहले टी 20 मैच में 30 रनों की शानदार पारी खेली थी. मैच फिनिशर का रोल स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल निभाते हुए नजर आ सकते हैं. दूसरे टी-20 मुकाबले में वह भारत की लडखडाती पारी को संभालते हुए भी नजर आए थे. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करके अर्धशतक बनाया और कई बड़े -बड़े खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ा.

यदि टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात की जाए तो उमरान मलिक तीसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाजी को लीड करते हुए दिखाई दे सकते है. वहीं, हर्षल पटेल की तीसरे टी-20 मुकाबले में वापसी हो सकती है. अर्शदीप सिंह को दूसरे टी-20 मैच में नो -बॉल की झड़ी लगाने के चलते टीम से बाहर बिठाया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!