श्रीलंका के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कई स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और T20 सीरीज के लिए इंडियन क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. 3 से 15 जनवरी तक होने वाले इस दौरे पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम तीन वनडे और 3 T20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरिज के लिए बीसीसीआई जो टीम चुनी है, उसमें कई ऐसी खास बातें हैं जिनका जानना बेहद जरूरी है.

cricket

T20 में टॉप थ्री के बिना टीम इंडिया

T20 सीरिज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में आपको इंडिया के बेस्ट तीन बल्लेबाजों का जलवा देखने को नहीं मिलेगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को T20 टीम में नहीं चुना गया है. रोहित शर्मा इंजरी से जूझ रहे हैं तो विराट कोहली ने आराम मांगा है. वहीं, केएल राहुल की शादी की खबरें सामने आ रही है इसलिए वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

T20 में पांड्या करेंगे कप्तानी

T20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. बांग्लादेश दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा रहे शिखर धवन, रिषभ पंत और भुवनेश्वर कुमार को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है.

संजू सैमसन की वापसी

T20 टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में जगह दी गई है. जबकि वनडे सीरीज के लिए ईशान किशन के साथ केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर रहेंगे. संजू सैमसन को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, IPL ऑक्शन में धूम मचाने वाले गेंदबाज मुकेश कुमार और शिवम मावी को पहली बार T20 की टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें अंतिम 11 में खेलने का मौका मिलता है या नहीं.

T20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

वनडे सीरीज के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!