टीम इंडिया के ‘गब्बर’ ने क्रिकेट को कहा अलविदा, ICC टूर्नामेंट में जमकर गरजता था बल्ला; देखें उनके शानदार रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए के लिए एक मायूसी भरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के धाकड़ ओपनिंग बैट्समैन एवं गब्बर के नाम से मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो जारी कर उन्होंने इसकी घोषणा की. हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले की गूंज सुनाई देती रहेगी.

shikhar dhawan cricketer

वीडियो में कही ये बातें

शिखर धवन ने 1 मिनट 17 सेकंड के वीडियो में कहा- नमस्कार सभी को… आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया… मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना. वो हुआ भी, इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहली मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी… मदन शर्मा जी, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी. टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए मुझे एक नया परिवार मिला.

यह भी पढ़े -  हॉकी के रण में भारतीय टीम ने मारी बाजी, पांचवीं बार जीती एशियन चैंपियनशिप ट्राफी

शानदार क्रिकेट करियर के साथ अलविदा

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले शिखर धवन ने टीम इंडिया की ओर से 34 टेस्ट मैच खेलते हुए 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए और इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 190 रहा. उनकी ये पारी मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम पर आई थी जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को महज तीन दिनों के भीतर पटखनी देकर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के छोरे शुभम ने जर्मनी में बजाया हिंदुस्तान का डंका, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीते 2 मेडल

वनडे क्रिकेट भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से शुरू करने वाले शिखर धवन ने 167 मैचों में 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक से 6793 रन बनाए. धवन ने वनडे मैचों में 17 शतक और 39 अर्द्धशतक लगाएं. वनडे क्रिकेट के बेहतरीन ओपनिंग बैट्समैन में शिखर धवन की गिनती होती थी. खासकर ICC टूर्नामेंट के मैचों में शिखर धवन का बल्ला जमकर बोलता था. 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन Man Of The Series रहे थे और इंडिया ने यह ट्राफी जीती थी.

यह भी पढ़े -  हॉकी के रण में भारतीय टीम ने मारी बाजी, पांचवीं बार जीती एशियन चैंपियनशिप ट्राफी

IPL में सफल बल्लेबाजों में गिनती

T- 20 करियर की बात करें तो शिखर धवन ने 68 मैचों में 11 फिफ्टी लगाते हुए 1759 रन बनाए हैं. IPL टूर्नामेंट के इतिहास में उनकी गिनती सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में रही. धवन ने 222 IPL मैचों में 6769 रन बनाए हैं. इस दौरान दो शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं. धवन का औसत 35.26 और स्ट्राइक रेट 127.14 का रहा है. आईपीएल में रन बनाने के मामले में वह विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!