दादा की फिर दिखेगी दादागिरी: सितंबर में World -Xi से महामुकाबला, देखे इंडिया महाराजा टीम के खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क | हिंदुस्तान अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है और देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इसी अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़े क्रिकेट मुकाबले के आयोजन का फैसला लिया है. इस मुकाबले में भारत की ओर से दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है और इस टीम का नेतृत्व कोई और नहीं बल्कि खुद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे.

GANGULI

लंबे समय से दादा यानि सौरव गांगुली की दादागिरी देखने को उत्सुक क्रिकेट प्रेमियों का यह इंतजार 16 सितंबर को खत्म होगा. यह क्रिकेट मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक तरफ सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम में भारत के दिग्गज अपना दमखम दिखाएंगे तो वहीं दूसरी ओर दुनिया के बड़े खिलाड़ियों से सजी वर्ल्ड जायंट्स की कमान इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इयान मोर्गन के हाथ में होगी.

इंडिया महाराजा टीम के खिलाड़ी

सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युसुफ पठान, इरफान पठान, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगेन्दर शर्मा, श्रीशंत, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, रितेंद्र सोढ़ी, बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, अशोक डिंडा, नमन ओझा

वर्ल्ड जायंट्स

इयान मोर्गन (कप्तान), जैक कैलिस, सनथ जयसूर्या, हर्षल गिब्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन, जोंटी रोड्स, मैट प्रायर, नाथन मैकुलम, लेंडल सिमंस, मशरफे मुर्तजा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, दिनेश रामदीन, केविन ओ ब्रायन, असगर अफगान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!