हरियाणा में 6 अक्टूबर तक ड्राई रहेगा मौसम, तापमान में आएगी गिरावट; पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट

चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा में गुलाबी ठंड का दौर जारी है. इस वजह से अब दिन के समय में गर्मी का एहसास भी काफी कम होने लगा है. दूसरी तरफ रात्रि में तो गर्मी का एहसास बिल्कुल भी नहीं हो रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अब अपना पूर्वानुमान जारी किया है. आने वाले दिनों में फिलहाल अब गर्मी की संभावना बहुत ही कम जताई गई है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने और क्या कहा है…

BADALMOUSAMCLOUD

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा में 6 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है क्योंकि राज्य के ऊपर एक एंटी- साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण हवाओं में बदलाव होगा. इस दौरान, पश्चिमी और उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलेंगी. उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी.

मानसून में इतने एमएम हुई बरसात

दक्षिण- पश्चिम मानसून 30 सितंबर को हरियाणा से वापस हो गया है. इस साल मानसून ने 26 जून को राज्य में प्रवेश किया था. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 419.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 426.0 मिमी से 1 प्रतिशत कम थी.

फसल पर कोई प्रभाव नही

बता दे कि बरसात पर फसलों की पैदावार निर्भर होती है. मौसम विभाग ने बताया कि 1 प्रतिशत बरसात सामान्य से कम हुई है. फिलहाल, इसमें कोई ज्यादा समस्या नहीं है क्योंकि अगर आंकड़ों में ज्यादा फासला होता तो पैदावार प्रभावित हो सकती थी. अब ज्यादा फर्क ऐसा देखने को नहीं मिला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!