दक्षिण हरियाणा में बनी हीट वेव की स्थिति, जानें देशभर में बनें मौसमी सिस्टम का हाल

हिसार । तापमान लगातार तेजी से बढ़ रहा है. सीएम सिटी करनाल का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है तो वहीं प्रदेश के दक्षिणी जिले नारनौल, रेवाड़ी, हिसार, सिरसा व जींद में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर चुका है. मौसम विभाग ने उत्तर हरियाणा में भी तेजी से तापमान बढ़ने की संभावना जताई है.

Garmi 3

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि इस समय एक शुष्क चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब, हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जिस कारण तेजी से गर्मी में इजाफा हो रहा है. आने वाले सप्ताह भर में दक्षिण हरियाणा में हीट वेव की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है. पंजाब, हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लोगों को गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया है.

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि कम से कम एक सप्ताह तक कोई बादल छाए रहने की उम्मीद नहीं है और यह इंतजार और अधिक बढ़ सकता है. मार्च पूरी तरह शुष्क माह के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने जा रहा है. फिलहाल गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

कब मानी जाती है हीट वेव

जब किसी स्टेशन का अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों के लिए कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो जाता है और तटीय स्टेशनों के लिए 37 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा और पहाड़ी क्षेत्र के लिए कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस या इससे ज्यादा तक पहुंच जाता है. हीट वेव के लिए आदर्श स्थिति तब बनती है जब तापमान सामान्य से 4.5-6.4 डिग्री ज्यादा पहुंच जाता है.

गंभीर हीट वेव की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब अधिकतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है. मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की लहर तब भी घोषित की जाती है जब वास्तविक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इससे ऊपर के तापमान को भीषण गर्मी की श्रेणी में रखा जाता है.

देशभर में बना हुआ है यह मौसमी सिस्टम

केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक इस समय एक शुष्क चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब, हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जिसके चलते यहां तापमान में इजाफा होने से मौसम में गर्माहट बढ़ रही है. निचले स्तरों पर विदर्भ से केरल तक आंतरिक कर्नाटक तक एक टर्फ रेखा बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!