हरियाणा में भीषण गर्मी ने छुड़ाए लोगों के पसीने, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

हिसार । निरंतर तापमान में हों रही वृद्धि से मौसम में गर्माहट का असर बढ़ने लगा है. दोपहर के समय की बात करें तो हर कोई तेज धूप व गर्मी से बचने की कोशिश कर रहा है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है और आगामी एक सप्ताह तक इससे कोई राहत की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है.

Garmi 4

न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने की संभावना जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी दिनों में मौसम साफ रहने के साथ-साथ गर्मी में भी इजाफा होगा. आगामी सप्ताह भर के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

गर्मी दिखा रही हैं असर

अप्रैल माह की शुरुआत से ही गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है. बढ़ती गर्मी का असर जन-जीवन पर भी नजर आ रहा है. जहां लोग दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से परहेज़ कर रहे हैं तो वहीं दोपहर के समय बाजार भी सूने नजर आने लगे हैं. लोग गर्मी से बचने के उपाय कर रहे हैं.

वहीं किसानों ने बताया कि इस बार गर्मी ने जल्दी दस्तक दे दी है, जिस कारण गेहूं की फसल भी जल्दी ही लावणी आई है. अगर कुछ दिन और ठंड रहती तो गेहूं की फसल को पकने के लिए और अधिक समय मिलता. इसके साथ ही किसानों ने उम्मीद जताई है कि लावणी के दौरान मौसम ठीक-ठाक बना रहे तो फसलों की कटाई व कढ़ाई बिना परेशानी के हो जाएंगी.

आगामी दिनों का संभावित तापमान

दिनांक —- अधिकतम तापमान — न्यूनतम तापमान

8 अप्रैल —- 42 डिग्री — 25 डिग्री

 

9 अप्रैल —- 43 डिग्री — 24 डिग्री

 

10 अप्रैल —- 42 डिग्री — 24 डिग्री

 

11 अप्रैल —- 43 डिग्री — 26 डिग्री

 

12 अप्रैल —- 42 डिग्री — 26 डिग्री

 

13 अप्रैल —- 41 डिग्री — 25 डिग्री

 

14 अप्रैल —- 41 डिग्री — 25 डिग्री

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!