Haryana Weather Update: आज और कल हरियाणा में मॉनसून बारिश की संभावना, राज्य के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

हिसार | बीते कुछ दिनों में हरियाणा के लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं. मौसम के लगातार शुष्क और गर्म रहने की वजह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई. हालांकि बीते दिन दिल्ली एनसीआर और समय-समय पर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य के कुछ इलाकों में हुई छिटपुट बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिलती है लेकिन अधिकतर समय मौसम शुष्क ही रहा. वातावरण में बनी स्थिरता के कारण राज्य के उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में धूल भरी हवाएं भी चली.

barish

इस बीच हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अगले दो-तीन दिनों की मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट की माने तो राज्य के लोगों गर्मी से बड़ी राहत मिलने जा रही है. कृषि मौसम विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, आज 2 जुलाई से मॉनसून टर्फ रेखा धीरे-धीरे दक्षिण की तरफ नीचे को आएगी. जिससे हरियाणा राज्य के विशेषकर उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों में 2 जुलाई रात्रि से 4 जुलाई के बीच आंशिक बादलवाई, हवायों व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. जिससे बाद में दिन के तापमान में हल्की गिरावट संभावित है.

कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अपनी रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि बीते दिनों में मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अम्बाला, अमृतसर के इलाकों में ही बनी हुई थी और पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण मानसूनी हवाएं राज्य में प्रवेश नहीं कर पा रही थी. लेकिन अब पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होते दिख रहा है जिसके बाद अब राज्य में मानसूनी हवाओं के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनती नजर आ रही है. यानी अब राज्य के लोगों का मानसूनी बारिश का इंतजार खत्म होने जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!