हरियाणा के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, आज रात से बदलेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछली बार जब बरसात हुई थी तब बारिश के कारण अंबाला, पानीपत और सोनीपत समेत कई जिलों में हालात खराब हो गए थे. इस बीच एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. हरियाणा में रविवार को उमस के बीच कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली. हालांकि, इस बारिश के बाद भी तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला. इस कारण गर्मी और उमस के बीच लोगों को रविवार की छुट्टी बितानी पड़ी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज रात से बरसात की संभावना है.

BARISH 2

मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

कृषि मौसम विज्ञान विभाग के मानसून विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से दक्षिण की ओर टर्फ सामान्य स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण गुजरात और मध्य भारत में बारिश हो रही है. इसके उत्तर की ओर न बढ़ने के कारण हरियाणा राज्य में मानसून की सक्रियता नहीं है.

राज्य में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो रही है लेकिन अगले एक- दो दिनों में इस मॉनसून टर्फ के सामान्य स्थिति के साथ उत्तर की ओर बढ़ने और अरब सागर से नमी भरी हवाएं राज्य की ओर आने की उम्मीद है. इसके चलते आज (24 जुलाई) रात से हरियाणा राज्य में मौसम में बदलाव की संभावना है. 25 जुलाई से 27 जुलाई तक बारिश होगी. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!