हरियाणा के 55 शहरों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, पढ़ें शहरों की लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम को लेकर चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 55 शहरों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इस दौरान 40 से 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा बारिश रादौर (यमुनानगर) में दर्ज की गई है. यहां 8 जुलाई सुबह 8.30 बजे से आज सुबह तक 246.0 MM बारिश दर्ज की गई है जबकि कालका (पंचकूला) में 244.0 मिमी, पंचकुला शहर में 239.0 मिमी, रायपुर रानी में 226, अंबाला में 224.1 मिमी बारिश हुई है. सबसे कम बारिश फतेहाबाद के कुलां में मात्र 50.0MM बारिश हुई है.

Jalbharav Barish Monsoon

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

नूंह, पलवल, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, चरखी दादरी, भिवानी, बावल, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेरखास, सांपला, रोहतक, बवानी खेड़ा, हांसी, नारनौंद, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, करनाल, इंद्री, रादौर, महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जिंद, पानीपत, असंध, कैथल, भनलोखेर, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहाबाद, ऐंबला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छाछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला शामिल हैं.

हरियाणा के विभिन्न जिलों में बारिश का हाल

पानी में नाव चलाते बच्चे: जून के अंतिम सप्ताह से ही पानीपत में लगभग रोजाना बारिश हो रही है. शनिवार को दिनभर झमाझम बारिश के बाद रविवार को भी बारिश का दौर जारी है. इससे पानीपत पानी -पानी हो गया है. गलियां, सड़कें, खेत समेत तमाम जगहें जलमग्न हो गई हैं. स्थिति यह है कि जल निकासी के अभाव में बच्चे गलियों में भरे बारिश के पानी में नाव चलाने लगे.

करनाल में बारिश के कारण गिरी मकान की छत

करनाल के करनाल में बारिश के कारण शनिवार देर रात घर की छत सो रहे परिवार पर गिर गई. हादसे में महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले प्रेमनगर में बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गई. छत पर छप्पर डाला गया था, जिसके नीचे दबकर दो बच्चे घायल हो गये.

गुड़गांव में बारिश के पानी में डूबी कार

गुरुग्राम के सदर थाने के बाहर एक कार पानी में डूब गई, जिसमें युवाओं समेत बच्चे और महिलाएं भी थीं. लोगों ने उन्हें कार से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर पहले छत पर बैठाया गया. इसके बाद, कार में पानी भर दिया गया. हालांकि, बारिश के पानी में तैर रहे बच्चों की मदद से कार को पानी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन कार मालिक को काफी नुकसान हुआ. पानी भरने से कार का इंजन और मशीनरी खराब हो गई.

फतेहाबाद में गिरी छत, दंपत्ति समेत 2 बच्चे बाल- बाल बचे

फतेहाबाद जिले के टोहाना में शनिवार शाम शुरू हुई बारिश परिवार के लिए मुसीबत बन गई. रात करीब 10 बजे टोहाना के गांव रत्ताखेड़ा में एक मकान के कमरे की छत भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि छत गिरने से 2 मिनट पहले ही पति- पत्नी अपने दोनों बेटों के साथ तुरंत बाहर आ गए, जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन परिवार का सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया. रत्ताखेड़ा में रात करीब 10 बजे एक मकान के कमरे की छत भरभराकर गिर गई.

अंबाला में छतों पर गुजारी रात

हरियणा के अंबाला जिले में पिछले 24 घंटे (शनिवार सुबह) से लगातार बारिश हो रही है जो अभी तक जारी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से अंबाला कैंट और सिटी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जल निकासी के अभाव में सड़कें तालाब बन गयी हैं. सेक्टर और कॉलोनियों में 3 से 4 फीट तक पानी जमा है. बारिश का पानी घरों में घुसने के बाद लोगों को रात भर परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं, कई परिवार ऐसे भी थे जिन्हें छत पर बैठकर रात गुजारनी पड़ी.

रविवार की सुबह भी जलजमाव की स्थिति वैसी ही बनी रही. मूसलाधार बारिश से अंबाला में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कॉलोनियों के घरों में 3-4 फीट तक पानी घुस गया है. मजबूरी में लोगों को छतों पर रात गुजारनी पड़ रही है.

कैथल में बाढ़ जैसे हालात

हरियाणा के कैथल जिले में भारी बारिश हो रही है. पिछले दो दिनों में जिले में औसतन 20 मिमी बारिश हुई है. पूंडरी में सबसे ज्यादा 40 एमएम बारिश हुई. वहीं इस बारिश से जिले की सड़कें और गलियां तालाब बन गई हैं. जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह से कैथल, सीवन, चीका और पूंडरी में भारी बारिश हो रही है. कभी रुक- रुक कर तो कभी तेज बारिश होती रहती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!