Swine Flu: फिर बढ़ा बीमारियों का खतरा, हरियाणा में एक महिला और 3 साल की बच्ची को हुआ स्वाइन फ्लू

यमुनानगर | हरियाणा में बिमारियों का खतरा बढ़ता नज़र आ रहा है. हरियाणा के जगाधरी से स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है, जहां एक महिला और एक तीन साल की बच्ची की स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से बच्ची को खांसी और बुखार था. इसी के साथ उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी.

corona 1

वहीं, महिला को हार्ट सर्जरी के लिए मोहाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्वाइन फ्लू के केस को देखते हुए जिला निगरानी अधिकारी डॉ. वागीश गुटैन का कहना है कि पीजीआई प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की टीम को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है. बता दें कि, डॉक्टरों ने बच्ची और महिला के साथ-साथ उनके परिवार के सभी सदस्य का भी चेकअप किया पर किसी भी सदस्य में स्वाइन फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं.

भिवानी में 110 और रोहतक में 38 सूअरों की मौत

वहीं, जानवरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई है. रोहतक के कलानौर कस्बे में सूअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के कारण लगातार सूअरों की मौत हो रही है. मंगलवार को रोहतक में 38 सूअरों को दफन किया गया है. वहीं भिवानी में भी 110 सूअरों की मौत हुई है. इसके अलावा कई सूआर बीमार भी पाए गए हैं.

पशुपालकों की चिंता बढ़ी

पशुपालन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कलानौर को अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का अधिकेंद्र चिह्नित किया गया है. इसके चारों तरफ के क्षेत्र को संक्रमित घोषित किया गया है. रोहतक में अब तक 200 से ज्यादा सूअरों की मौत हो चुकी है. कई सूअर बाहरी इलाकों में सड़कों के किनारे मृत पाए गए हैं. इसे देखते हुए पशुपालकों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है.

वैक्सीन का भी कोई असर नहीं

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सूर्या खटकड़ का कहना है कि इस संक्रमण के दौरान टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जिसके तहत तीन टीमें बनाई गई हैं, लेकिन वैक्सीन लगाने के बावजूद सूअर स्वाइन फ्लू की चपेट में आ रहे हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार स्वाइन फ्लू का डेथ रेट भी 100% है. बता दें कि पशुपालन विभाग ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!