स्वच्छता में नंबर वन बना हरियाणा का यमुनानगर, पेश की देश के लिए स्वच्छता की मिसाल

यमुनानगर | हरियाणा जहां खेलों के मामले में नंबर वन पर पहुंच गया है. अब हरियाणा देश के अधिकतर राज्यों को स्वच्छता की मिसाल पेश करने जा रहा है. बता दें कि यमुनानगर देश के लिए स्वच्छता की मिसाल बनेगा. महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक सहित सभी राज्यों के अधिकारी अब यमुनानगर से सीखेंगे कि वे ठोस और तरल कचरे का प्रबंधन करके अपने गांवों को नंबर एक कैसे बना सकते हैं.

Yamunanagar Clean Safai

 

इसके लिए जिले में साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन और शौचालयों के रख-रखाव पर 10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री बनाई जाएगी. 22 अगस्त को दिल्ली में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा बैठक में देश भर के सभी अधिकारियों को यह वीडियो दिखाया जाएगा. इसके बाद विभिन्न राज्यों के अधिकारी जिला प्रशासन के प्रयासों को क्रियान्वित कर सकेंगे.

ओडीएफ प्लस को देश में मिली सबसे ज्यादा सराहना

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले की ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाया जा रहा है. ओडीएफ प्लस को गांव कहा जाता है जहां कोई भी खुले में शौच नहीं करता है. इसके साथ ही गांव में ठोस और तरल कचरे का प्रबंधन कर गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया है. जिला प्रशासन ने ओडीएफ प्लस उद्योगमान, उज्ज्वल और उत्कृष्ट की तीन श्रेणियों के तहत 111 ग्राम पंचायतों की जानकारी एमआईएस पोर्टल पर अपलोड की थी.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जून माह में सभी 111 पंचायतों का सर्वे किया गया था. टीम ने इन गांवों के लोगों से बात की. गांवों में व्यक्तिगत एवं सामूहिक शौचालयों, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता संबंधी जागरूकता, दीवारों पर नारे लिखने, कम्पोस्ट बनाने, गोबर गैस के प्रयोग एवं अन्य बिन्दुओं पर रिपोर्ट तैयार की. अब सर्वे रिपोर्ट आ गई है. जिसमें यमुनानगर को देशभर में सबसे ज्यादा सराहा गया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रशासन द्वारा पोर्टल पर अपलोड की गई जानकारी की तुलना में गांवों में काफी बेहतर काम किया गया है. यमुनानगर ने भी ओडीएफ प्लस में पंचकूला, भिवानी और सिरसा जैसे जिलों को पीछे छोड़ दिया है.

नोडल अधिकारी फिर करेंगे गांवों का भौतिक निरीक्षण

स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलिन्द्र कटारिया ने बताया कि इस वर्ष अन्य पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए जिला परिषद के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जसविंदर बांगड़ की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें सधौरा से ओडीएफ प्लस बीडीपीओ के नोडल अधिकारी, छछरौली से कृषि विभाग के उप निदेशक, बिलासपुर के बीईओ, जगाधरी से जिला युवा अधिकारी, सरस्वतीनगर से डीएचओ, रादौर से पीओ के अलावा बीईओ, सीडीपीओ, जेई ने ब्लॉक स्तरीय टीम में भाग लिया.

शासन के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों की संयुक्त टीम अब एक बार फिर से 111 पंचायतों का भौतिक निरीक्षण करेगी. ताकि यदि कोई कमी हो तो उसे प्रखंड स्तर पर दूर किया जा सके. इसकी रिपोर्ट जिला परिषद के सीईओ को सौंपी जाएगी जो इसे सरकार को भेजेंगे.

स्वच्छता के लिए किया अच्छा काम: नवीन आहूजा

जिला परिषद के सीईओ नवीन आहूजा ने कहा कि जिले को स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं. जिले की ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस के लिए सबसे ज्यादा सराहना मिली हे, इसलिए डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है. जिसे 22 अगस्त को दिल्ली में दिखाया जाएगा ताकि दूसरे राज्यों के अधिकारी भी हमारे प्रबंधन का पालन कर सकें. यह ग्रामीणों और पूरी टीम के सहयोग से ही संभव हो पाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!